नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न अवधियों वाली 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है। नई एफडी रेट्स आज 15 मई से लागू हो गई हैं। एसबीआई ने 46 दिन से 179 दिन, 180 दिन से 210 दिन और 211 दिन से 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.25 से 0.75 फीसदी तक का इजाफा किया है। एसबीआई ने आखिरी बार 27 दिसंबर, 2023 को एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं।
एसबीआई अलग-अलग अवधियों की FD ऑफर करता है। बैंक 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज दर है। एक साल से लेकर 2 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.80 फीसदी है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7 फीसदी है। बैंक 3 साल से लेकर 5 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, 5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.50 फीसदी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved