भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) राज्य में सबसे बड़ा रोजगार मेला आयोजित (Largest job fair organized) करने जा रही है. इस रोजगार मेले के जरिए हजारों युवाओं को नौकरी दिलवाई जाएगी. प्रदेश में कौशल विकास विभाग (skill development department) नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित करेगा. 11 नवंबर से शूरू हो रहे रोजगार मेले में जबलपुर, रीवा और बालाघाट जोन के युवाओं को शामिल किया जाएगा. मेले में युवाओं को प्लेसमेंट के कई अवसर मिलेंगे.
मेला जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, डिंडोरी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला और सिवनी जिलों के शासकीय आईटीआई संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे. युवाओं को मेले में शामिल होने के लिए कौशल विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
अब मध्य प्रदेश में सभी सरकारी काम ई ऑफिस फाइल सिस्टम से होंगे. सबसे पहले तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग में ई ऑफिस सिस्टम 100 फीसदी लागू हुआ. मंत्री स्तर तक की सभी फाइल डिजिटल प्रारूप में की गईं, तैयारी है कि 1 जनवरी से मंत्रालय में मैन्युअल फाइलों का उपयोग पूरी तरह से बंद होगा.
ई ऑफिस सिस्टम से कागज की खपत में कमी के साथ पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी. सबसे पहले तकनीकी शिक्षण कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने सिस्टम को किया लागू. पहले चरण में मंत्रालय स्तर पर 1 जनवरी से क्रियान्वयन होगा. दूसरे चरण में संचालनालयों में लागू होगा. तीसरे चरण में सिस्टम जिलों में अपनाया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved