भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी (Purchase of wheat at support price) की जा रही है. लेकिन किसानों के लिए अच्छी खबर यह है कि छुट्टी के दिन भी गेहूं खरीदी का काम जारी रहेगा. जिससे किसानों को राहत मिली है. छुट्टियों में सभी गेहूं खरीदी केंद्र खुले रहेंगे और किसानों को जो स्लॉट बुक होंगे उसके हिसाब से ही गेहूं की खरीदी की जाएगी. खाद्य विभाग की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है.
दरअसल, 18 और 19 अप्रैल को इस बार छुट्टियां पड़ रही हैं, लेकिन दोनों ही दिन समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम पहले की तरह चलता रहेगा. खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की तरफ से यह निर्देश दिए गए हैं कि गेहूं उपार्जन के काम में किसी तरह का ब्रेक न आए और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़े, इसलिए छुट्टी के दिनों में गेहूं खरीदी निरंतर जारी रहेगी.
किसान भाई 18 और 19 अप्रैल के दिन भी ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का काम करा सकता है और उस दिन भी अपनी फसल बेच सकते हैं. राज्य सरकार की तरफ से सभी जिलों में अधिकारियों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं. सरकार के इस फैसले से किसानों को राहत मिलेगी.
क्योंकि जो किसान भाई छुट्टी के चलते तारीखों की स्लॉट नहीं ले पा रहे थे, वह दो दिनों में अपना गेहूं खरीदी केंद्रों पर लाकर तुलवा सकते हैं और काम आसानी से कर सकते हैं. किसानों के लिए खरीदी केंद्रों पर सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. किसानों की लंबी-लंबी कतारों से बचाने के लिए अतिरिक्त स्टॉफ की व्यवस्था भी खरीदी केंद्रों पर करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे उपयोगी गेहूं खरीदी हो रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved