• img-fluid

    उज्जैन महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में आसानी से जल अर्पित कर पाएंगे श्रद्धालु

  • May 11, 2022


    उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। भक्तों की इच्छा को देखते हुए महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओं को भी गर्भगृह में दर्शन-पूजन की इजाजत मिल गई है। अभी तक इसके लिए 1500 रुपये का दान शुल्क देना होता था।

    दरअसल उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने महाकाल मंदिर समन्वय समिति के सामने प्रस्ताव रखा था कि महाकाल दर्शन के लिए देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालु भगवान को जल अर्पित कर अपने आप को धन्य मानते हैं। काफी समय से श्रद्धालुओं के द्वारा मांग की जा रही थी कि सामान्य दर्शनार्थियों को भी महाकाल गर्भगृह में जल चढ़ाने की अनुमति दी जाए।


    पहले देने पड़ते थे 1500 रुपये
    मंदिर प्रकाशक गणेश धाकड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए महाकाल दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सामान्य दर्शनार्थी भी अब महाकाल के गर्भगृह में मंगलवार से शुक्रवार दोपहर एक बजे से चार बजे तक बाबा महाकाल को जल अर्पित कर पाएंगे। अभी तक इसके लिए 1500 रुपये का दान शुल्क देना पड़ता था।

    इन गेटों से दर्शन के लिए होगी एंट्री
    दूसरी ओर महाकाल मंदिर में चल रहे विस्तारीकरण के चलते श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। सामान्य श्रद्धालुओं को बड़े गणपति के सामने पांच नंबर गेट से से एंट्री मिलेगी, वहीं 4 नंबर गेट से श्रद्धालु बाहर आएंगे। वीआईपी प्रोटोकॉल वाले श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था प्रशासक कार्यालय के पास फैसिलिटी सेंटर से होगी।

    Share:

    भंवरकुआं थाना शिफ्ट होना शुरू, लगेगी टंट्या मामा की प्रतिमा

    Wed May 11 , 2022
    कृषि भवन में लगेगा थाना भवन, भंगार वाहनों से लेकर मालखाने का सामान भी वाहनों में भरकर भेजा, अब तेजी से चलेगा चौराहे का काम इंदौर। पिछले कई दिनों से कृषि भवन में भंवरकुआं थाने के लिए नए कक्षों में रंगरोगन और अन्य कार्य चल रहे थे, जो पूरे होने के बाद कल से भंवरकुआं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved