नई दिल्ली: देश (Country) में रेहड़ी-पटरी (Street Vendors) लगाने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, इन छोटे कारोबारियों (Small Businesses) को अब मुथूट फिनकॉर्प वन (Muthoot Fincorp One) से 5 लाख रुपये (Rs 5 lakh) तक का लोन (Loan) सिर्फ क्यूआर कोड (QR Code) का इस्तेमाल कर उनके दैनिक लेनदेन के आधार पर मिल सकता है.
इस नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने बयान में कहा कि एक रणनीतिक व्यावसायिक इकाई और मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड का डिजिटल मंच मुथूट फिनकॉर्प वन उन छोटे-मझोले उद्यमों (MSMEs) को डेली रिपेमेंट विकल्पों के साथ लोन प्रदान करेगा जो दैनिक लेनदेन के लिए क्यूआर-कोड आधारित ऐप का इस्तेमाल करते हैं.
यह छोटे व्यवसायों के लिए ‘नए क्रेडिट मूल्यांकन मॉडल’ के अनुरूप है, जिसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को अपने बजट भाषण में की थी. मॉडल के तहत, बैंकों को छोटे व्यवसायों का मूल्यांकन उनके ‘डिजिटल फुटप्रिंट्स’ के आधार पर करना है न कि उनके बही-खाते के आधार पर.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved