• img-fluid

    ऋषभ पंत के फैंस के लिए अच्छी खबर, इस हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे दिग्‍गज क्रिकेटर

  • January 31, 2023

    मुंबई (Mumbai)। भारतीय टीम (Indian team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. कार एक्सीडेंट के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत की इसी हफ्ते छुट्टी हो सकती है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने दी है.

    बता दें कि दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते समय 30 दिसंबर के तड़के ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद पंत को कई गंभीर चोटें आने के कारण देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. फिर वहां से एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) में शिफ्ट किया गया.

    इस हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे पंत
    बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इन्साइडस्पोर्ट से कहा, ‘उसकी सेहत में बेहतर सुधार है. मेडिकल टीम की ओर से एक अच्छी खबर आई है. पहली सर्जरी सफल रही है. यही लोग जानना भी चाहते थे. वह इस हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएगा.’


    अधिकारी ने कहा, ‘पंत को एक महीने में एक और सर्जरी की जरूरत होगी. इसका फैसला डॉक्टर ही करेंगे कि दूसरी सर्जरी कब होगी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार डॉक्टर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट के संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे.’

    इस तरह हुआ था ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट
    बता दें कि दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे के बाद ऋषभ पंत सीधे क्रिसमस मनाने के लिए दुबई गए थे. यहां उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Captain Mahendra Singh Dhoni) के साथ क्रिसमस सेलेब्रेट किया था. इसके बाद ऋषभ पंत वापस अपने देश लौटे और दिल्ली से अपनी कार से होम टाउन रूड़की जा रही थे.

    इसी दौरान 30 दिसंबर के तड़के ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया. यह दुर्घटना रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुई. ऋषभ पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी.

    देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई शिफ्ट किया
    इस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत के आनन-फानन में रूड़की के ही सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया. यहां भी पंत के चेहरे और बाकी कुछ जगहों पर छोटी सर्जरी हुई थी. मगर इसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया और एयरलिफ्ट कर ग्रीन कॉरिडोर के जरिए पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

    Share:

    पाक में आत्मघाती हमले के बाद पेशावर के अस्पतालों में खून की कमी, अब तक 63 की मौत, 157 घायल

    Tue Jan 31 , 2023
    पेशावर (Peshawar) । पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर में सोमवार को मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले (suicide attack) के बाद शहर में मेडिकल आपात स्थिति (medical emergencies) की घोषणा कर दी गई। 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की वजह से शहर के अस्पतालों (hospitals) में खून (blood) की भारी कमी हो गई है। अस्पताल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved