• img-fluid

    रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब आरक्षण चार्ट जारी होने से पहले मिलेगी कंफर्म

  • April 13, 2023

    डेस्क: अब ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यात्रियों को अब आरक्षण चार्ट जारी होने से पहले ही कंफर्म सीट की सुविधा मिलेगी. जिससे यात्रियों को काफी हद तक सहूलियत होगी. बता दें कि रेलवे आरक्षण प्रणाली सिस्टम को उच्चीकृत करने में जुटा है. यात्री को कंफर्म सीट के लिए आरक्षण चार्ट जारी होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उससे पहले ही सूचना मिल जाएगी. हालांकि सीट व कोच नंबर की जानकारी चार्ट जारी होने पर ही मिलेगी.

    रेलवे में 30 प्रतिशत सीट महिला, वरिष्ठ नागरिक, उच्चाधिकारी, आपात स्थिति और खराब कोच के यात्रियों को आवंटित करने के लिए आरक्षित रखने का नियम है. आपात स्थिति और खराब कोच की सीटें आवंटित नहीं हो पाती हैं. उन्हें चार्ट जारी होने पर सामान्य यात्रियों को ही आवंटित कर दिया जाता है. इन सीटों का आवंटन कम वेटिंग वाले यात्रियों को आरक्षण के कुछ घंटे बाद कर दिया जाएगा. इसकी सूचना यात्री को मोबाइल संदेश से दे दी जाएगी. लेकिन सीट और कोच नंबर की जानकारी चार्ट जारी होने पर ही मिलेगी.


    रेलवे में लंबे समय से कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है. इसके लिए तत्काल टिकट की व्यवस्था है. इसमें भी सभी यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती है. सीट कंफर्म न होने तक यात्रियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी रहती है. फिलहाल बीच के आरक्षण निरस्त होने पर वेटिंग नंबर घटता जाता है. कुछ यात्रियों की सीट कंफर्म भी हो जाती है. प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक यात्रियों को बर्थ उपलब्ध कराने के लिए क्रिस द्वारा काम किया जा रहा है. इसके तहत वेटिंग टिकट लेने के थोड़ी देरी बाद कंफर्म होने की सूचना एडवांस में भेजी जाती है.

    आरक्षण सिस्टम प्रणाली को अपडेट करने का जिम्मा सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) को सौंपा गया है. यह बीच सफर में सीट खाली होने की भी जानकारी देगा. यात्री सफर के बीच से भी आरक्षण टिकट पाएंगे. फिलहाल जहां से ट्रेन का संचालन शुरू होता है. वहां से ही आरक्षण की स्थिति आनलाइन दिखाई देती है. लंबी दूरी की ट्रेनों में रेलवे ने कुछ प्रमुख स्टेशनों से सीट रिक्त रखने की व्यवस्था कर रखी है. नई व्यवस्था में यात्रियों को बीच के स्टेशनों में सीट रिक्त रहने की भी जानकारी मिल जाएगी.

    Share:

    अडानी ग्रुप पर LIC का अटूट भरोसा, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बावजूद 4 कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी

    Thu Apr 13 , 2023
    नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को नजरअंदाज करते हुए अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी बढ़ाई है. एलआईसी ने मार्च तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज के अलावा अडानी समूह की तीन और कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved