img-fluid

PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, चुनिंदा अवधि की FD पर बढ़ाया 50 आधार अंक तक ब्याज

January 02, 2024

नई दिल्ली: देश (Country) के बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) यानी पीएनबी ने अपने ग्राहकों (customers) को खुशखबरी दी है। बैंक द्वारा 2 करोड़ से कम की चुनिंदा एफडी (FD) पर ब्याज दर (Rate of interest) में 50 आधार अंक या 0.50 प्रतिशत (Percent) का इजाफा (increase) किया है। हालांकि, कुछ अवधि की एफडी पर ब्याज दर को कम भी किया गया है। नई ब्याज दरें एक जनवरी, 2024 से लागू हो गई है।

किन-किन अवधि की एफडी पर बढ़ा ब्याज
बैंक की ओर से 180 दिनों से लेकर 270 दिनों की एफडी पर ब्याज को 5.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6 प्रतिशत कर दिया गया है। बैंक ने 271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की एफडी पर ब्याज को 0.45 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले ये 5.80 प्रतिशत थी। बैंक द्वारा 400 दिनों की एफडी पर ब्याज को 6.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, 444 दिनों की एफडी पर बैंक ने ब्याज को 7.35 प्रतिशत से घटाकर 6.80 प्रतिशत कर दिया है।


PNB की एफडी पर ताजा ब्याज दरें

  • 7 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर 3.5 प्रतिशत
  • 46 दिनों से लेकर 179 दिनों की एफडी पर 4.5 प्रतिशत
  • 180 दिनों से लेकर 270 दिनों की एफडी पर 6 प्रतिशत
  • 271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की एफडी पर 6.25 प्रतिशत
  • एक वर्ष की एफडी पर 6.75 प्रतिशत
  • एक वर्ष से लेकर 399 दिन 6.8 प्रतिशत
  • 400 दिनों की एफडी पर 7.25 प्रतिशत
  • 401 दिनों से लेकर दो वर्ष तक की एफडी पर 6.8 प्रतिशत
  • 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक की एफडी पर 7 प्रतिशत
  • 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी पर 6.5 प्रतिशत

बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को 4 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों को 4.3 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 8.05 प्रतिशत तक का ब्याज निवेशकों को बैंक द्वारा दिया जा रहा है।

Share:

अजमेर में दरगाह शरीफ के पास गिरी 3 मंजिला बिल्डिंग, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Tue Jan 2 , 2024
अजमेर। राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में दरगाह शरीफ (Dargah Sharif) के पास 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। मलबे में करीब चार-पांच लोगों के दबे होने की सूचना है। सकरी गलियां होने से राहत कार्य में परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार, दरगाह के गेट नंबर-5 के सामने ये हादसा हुआ है। घटना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved