• img-fluid

    HCL कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कंपनी देगी 700 करोड़ का स्पेशल बोनस

  • February 08, 2021

    नई दिल्ली। देश की दिग्गज टेक कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है। 10 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 72,800 करोड़ रुपये) की इनकम हासिल करने के मौके पर सोमवार को अपने कर्मचारियों को एकमुश्त 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का विशेष बोनस (Special Bonus) देने की घोषणा की है।


    पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचसीएल टेक (HCL Tech) ने एक बयान में कहा कि फरवरी 2021 में कर्मचारियों को विशेष बोनस का भुगतान किया जाएगा और इसका प्रभाव कंपनी द्वारा पिछले महीने बताए गए वित्त वर्ष 2020-21 के ईबीआईटी (ब्याज और कर पूर्व आय) पूर्वानुमानों में शामिल नहीं है।

    एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कहा कि वह साल 2020 में 10 अरब अमेरिकी डॉलर के इनकम लेवल को पार करने के उपलक्ष्य में ‘‘दुनिया भर में अपने कर्मचारियों को एकमुश्त विशेष बोनस जारी कर रही है, जिसकी कुल राशि 700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बयान में कहा गया कि इस खुशी के मौके पर एक साल या उससे ज्यादा सेवा वाले सभी कर्मचारियों को दस दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा।


    एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मुख्य मानव संसाधन (HR) अधिकारी अप्पाराव वी वी ने कहा कि महामारी के बावजूद एचसीएल परिवार के हर सदस्य ने अपनी जोरदार प्रतिबद्धता और जुनून को दर्शाया और संगठन के विकास में योगदान दिया। बीते 31 दिसंबर 2020 तक के मुताबिक, एचसीएल के फुल टाइम कर्मचारियों की संख्या 159682 थी। कंपनी का रेवेन्यू कैलेंडर ईयर 2020 में 10 अरब डॉलर को पार कर गया। सालाना आधार पर इसमें 3.6 प्रतिशत की ग्रोथ रिकॉर्ड की गई। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अपना सबसे मूल्यवान एसेट बताया। कंपनी ने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारवालों का आभार जताया है। कंपनी ने कहा कि हम सब मिलकर इस खास मौके को सेलिब्रेट करने वाले हैं।

    Share:

    अभयारण्य में दिखेगी सौन चिरैया, जैसलमेर में रखरखाव का लेगा प्रशिक्षण अमला

    Mon Feb 8 , 2021
    वन विभाग शासन को भेजेगा प्रस्ताव, स्वीकृति के बाद आइगी सौन चिरैया व अंडा भोपाल। ग्वालियर के अभयारण्य क्षेत्र में जल्द ही अब सौन चिरैया दिखाई देगी। इसके लिए वन विभाग राजस्थान के जैसलमेर से सौन चिरैया का जोड़ा लाने का प्रयास कर रहा है। सौन चिरैया लाने से पहले उसे व उसके अंडों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved