
भोपाल: On DA: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव (Mohan Yadav) की सरकार ने अपने कर्मचारियों (Employees) को सौगात दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य कर्मचारियों को तोहफा देते हुए 55 फीसदी (55 Percent) महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने की घोषणा की है. इसमें जुलाई 2024 से 3% और जनवरी 2025 से 2% डीए बढ़ाने की बात कही गई है. सरकार की इस घोषणा के बाद DA 50 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी पहुंच गया है. भोपाल में एक प्रांतीय सम्मेलन में सीएम मोहन यादव ने इस संबंध में घोषणा की.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया, ”प्रधानमंत्री के माध्यम से जब हम शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं में मध्य प्रदेश को बहुत आगे ले जा रहे हैं. जैसे हमने बताया कि यात्रा भत्तों और बाकी भत्तों को बढ़ाया है. समाचारपत्रों में पढ़ा कि हमने केंद्रीय कर्मचारियों को तो महंगाई भत्ता 55 फीसदी दिया है लेकिन राज्य वाले बच गए हैं. ऐसे में मैं मध्यप्रदेश शासन के सभी शासकीय कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान ही 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिये जाने की घोषणा करता हूं.
मध्यप्रदेश शासन के सभी शासकीय कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान ही 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance-DA) दिये जाने की घोषणा करता हूं। pic.twitter.com/Ymbv4n104l
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 27, 2025
उन्होंने आगे बताया, ”हमने जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत और जनवरी 2025 से 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. इसका अर्थ है कि हमारे राज्य के अंदर सभी शासकीय कर्मचारियों के लिए भारत सरकार के कर्मचारियों के समान 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के बाद एरियर की राशि का भुगतान 5 समान किस्तों में जून से अक्टूबर 2025 के बीच दीपावली अच्छी तरह से मनाकर किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved