मुंबई। पिछले दिनों सोने की कीमत में लगातार तेजी देखी गई, लेकिन सोने की इस तेजी में ब्रेक लग गया है। सोने की कीमत में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की गई।
वैश्विक दरों में गिरावट से आज भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही, सिर्फ दो दिनों में सोना वायदा 2,350 रुपये गिरा है। MCX पर फरवरी का सोना वायदा 0.42 फीसदी गिरकर 48,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वही चांदी वायदा 0.5 फीसदी घटकर 63,914 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। पिछले सत्र में सोना 2,050 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 6,100 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुई थी।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक 8 जनवरी 2021 को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 50421 प्रति 10 ग्राम रहा। इससे पहले 7 जनवरी को 51049 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इसी तरह 22 शुद्धता वाले सोने की कीमत 46186 प्रति 10 ग्राम रही, जो कि 7 जनवरी को 46761 थी। 18 कैरेट की शुद्धता वाले सोने की कीमत 8 जनवरी को 37816 प्रति 10 ग्राम थी, जो कि 7 जनवरी को 38387 रही।
गौरतलब है कि बीते तीन दिन से सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके पहले सत्र में सोने के भाव में 0.85 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। यह तेजी एक ही दिन में 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढकने के बाद आई थी। पिछले साल अगस्त में 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सोने का भाव अब तक 6,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है।
RBI आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रहा है। चालू वित्त वर्ष (2020-21) के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) की दसवीं सीरीज के तहत निवेशक 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं। इसके लिए सेटलमेंट की आखिरी तारीख 19 जनवरी तक है। दसवीं सीरीज के लिए रिजर्व बैंक ने एक ग्राम सोने की कीमत 5104 रुपए रखा है। अगर कोई निवेशक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है और डिजिटल मोड में पेमेंट किया जाता है तो उसे 50 रुपए प्रति ग्राम डिस्काउंट मिलेगा। उसके लिए एक ग्राम सोने की कीमत 5054 रुपए होगी।
जानकारों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड में तेजी की वजह से सोने के भाव में यह सुस्ती आई है। सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो जो बाइडन प्रशासन द्वारा एक और राहत पैकेज की बढ़ती उम्मीद सोने के दाम में बड़ी गिरावट से बचाने में कामयाब रही। कोविड वैक्सीन की खबरें राहत पैकेज पर भारी रहेंगी। ऐसे में बाजार में अभी भी उठापटक देखने को मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved