नई दिल्ली। भारत त्योहारी सीजन में प्रवेश कर रहा है, इसी के साथ गोल्ड खरीदने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। रुपये की मजबूती के बीच भारतीय बाजारों में आज सोने की कीमतों (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा गिरकर 47,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी वायदा (Silver Price) 0।33% गिरकर 63,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।
मंगलवार को रुपया 29 पैसे की मजबूती के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीब 12 सप्ताह के उच्च स्तर 73 पर बंद हुआ। भारत में सोने की कीमतों में 10.75% आयात शुल्क और 3% GST शामिल है। रुपए के मजबूत होने से कीमती धातु का आयात सस्ता हो गया है। गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, सोने की कीमत (Gold price) में आज 1,200 रुपये प्रति 100 ग्राम की गिरावट आई है। उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है।
चेक करें अपने शहर के रेट्स
<< मुंबई में आज 22 कैरेट का सोने का भाव 46,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
<< दिल्ली में आज 22 कैरेट का सोने का भाव 46,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
<< कोलकाता में आज 22 कैरेट का सोने का भाव 46,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
<< चेन्नई में आज 22 कैरेट का सोने का भाव 44,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
<< उत्तर प्रदेश में आज 22 कैरेट का सोने का भाव 46,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
<< बेंगलुरु में आज 22 कैरेट का सोने का भाव 44,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
इस तरह चेक करें सोने का भाव
बता दें कि आप सोने के रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। बता दें गोल्ड ने साल 2020 में निवेशकों को पिछले 12 साल का सबसे खराब रिटर्न (Investment and Return) दिया है। इस दौरान सोने की कीमतों में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज (Gold Prices Dropped) की गई।
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved