• img-fluid

    Dish TV ग्राहकों के लिए आई अच्छी खबर! 6 महीने FREE में उठाएं इस New App का फायदा

  • February 24, 2021

    नई दिल्ली: अगर आपके पास Dish TV की डायरेक्ट टू होम सर्विस (Direct to Home Service) है तो फिर ये खबर जरूर पढ़ लें। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है।

    WATCHO का फ्री सब्सक्रिप्शन : Dish TV अपने ग्राहकों को WATCHO ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रहा है। इस ऐप की खास बात ये है कि आप इस OTT प्लेटफॉर्म में कई तरह की नई वेब सीरीज और ओरिजिनल्स का मजा ले सकते हैं।

    6 महीने लें मुफ्त मजा : Dish TV के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक मौजूदा ग्राहक 6 महीने तक अनलिमिटेड WATCHO का मजा ले सकते हैं। इसके लिए यूजर्स से पैसा नहीं लिया जाएगा।

    क्या है इस ऐप की सब्सक्रिप्शन फीस : जानकारी के मुताबिक आप 49 रुपये में एक महीने WATCHO ऐप का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा 599 रुपये देकर साल भर इस ऐप से मनोरंजन किया जा सकता है।

    ये ओरिजिनल्स हैं काफी फेमस : WATCHO ऐप में कई ऐसे ओरिजिनल्स हैं जो इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहे हैं। मसलन, ‘तितली करंट मारती है’, ‘बेफालतू’, ‘इट्स माई प्लेजर’ और ‘सरहद’ काफी चर्चित हैं। इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुए ‘दि जेल प्लान’ को भी काफी देखा जा रहा है।

    D2H ग्राहकों के लिए 5 साल की वारंटी : Dish TV अपने D2H कस्टमर्स के लिए एक खास प्लान लेकर आई है। कंपनी के अनुसार D2H के ग्राहकों को अब पूरे पांच साल तक सेट टॉप बॉक्स की वारंटी दी जाएगी। बताते चलें कि पहले ग्राहकों को सिर्फ 3 साल तक की ही वारंटी मिलती थी।

    रिपोर्ट के मुताबिक D2H ग्राहकों को चार तरह के सेट टॉप बॉक्स ऑफर किए जा रहे हैं। इनमें Android TV-based box की कीमत 3,999 रुपये है। D2H Digital HD Set-Top Box की कीमत 1,799 रुपये है। इसके अलावा D2H Digital HD Set-Top Box की कीमत 1,599 रुपये है जबकि D2H Digital SD Set-Top Box की कीमत 1,499 रुपये है।

    Share:

    बुधवार के दिन करें ये उपाय, घर में बनी रहेगी सुख शांति

    Wed Feb 24 , 2021
    आज का दिन बुधवार (Wednesday) है जो एक पावन दिन है और आप तो जानते ही हैं कि आज का दिन शुभकर्ता और विघ्‍नहर्ता श्री गणेश जी (shree Ganesh Ji) को समर्पित है । बुधवार के दिन गणेश जी (shree Ganesh Ji) की अराधना की जाती है। जो भी व्‍यक्ति आज के दिन गणेश जी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved