img-fluid

BGMI फैंस के लिए खुशखबरी! भारत में जल्द होगी गेम की वापसी, बदल सकता है नाम

October 19, 2022

नई दिल्ली: क्या आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम के फैंस थे और क्या गेम पर बैन लगने से आप निराश हो गए थे? अगर हां, तो अब आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, गेम कथित तौर पर जल्द ही भारत में वापसी करेगा. कई जानी-मानी हस्तियों ने दावा किया है कि यह गेम भारत में फिर से उपलब्ध होगा. इतना ही नहीं गेम की वापसे की समयसीमा भी लीक हो गई हैं. रिपोर्टेस के मुताबिक गेम साल के अंत तक उपलब्ध हो सकता है.

भारत में टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी ने अपनी वीकली टेक फोकस यूट्यूब वीडियो सीरीज के 12 वें एपिसोड में दावा किया है कि बीजीएमआई इस साल के अंत तक वापस आ सकता है. उन्होंने कहा कि हम सभ लंबे समय से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की वापसी का इंतजार कर रहे हैं और अब इसकी तारीख सामने आई गई है. BGMI 2022 के अंत तक एक नए अवतार में वापसी कर सकता है.

एस्पोर्ट्स कमयुनिटी के एक और लोकप्रिय YouTuber पीयूष ‘स्पेरो’ बाथला ने भी एक वीडियो में सजेस्ट किया है कि गेम दिसंबर 2022 से पहले नहीं आएगा. इसे साल के अंत तक फिर से उपलब्ध कराया जा सकता है.


नए नाम के साथ आ सकता है गेम
एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में एक सोर्स ने बताया कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इसे एक नई भारतीय पब्लिशर कंपनी पेश करेगी. इसके अलावा गेम का नाम बदलने की भी संभावना है और यह पुराने नाम से उपलब्ध नहीं होगा. हालांकि उन्होंने गेम की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने अनुमान लगाया था कि बीजीएमआई 2023 के मध्य तक आ सकता है.

वापसी करेगा गेम
गौरतलब है कि गेम की सटीक लॉन्च डेट के बारे में अभी भी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है. सभी सोर्स एक बात के बारे में निश्चित हैं कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया वापसी करेगा. गेम की वापसी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए भी यह एक अच्छी खबर है.

जुलाई में बैन हुआ था गेम
बता दें कि इस साल जुलाई में भारत सरकार BGMI पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके चलते ऐप को Google Play Store और Apple ऐप स्टोर से हटा दिया गया था. गेम को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69A के तहत ब्लॉक कर दिया गया था. उल्लेखनीय है कि यह वही अधिनियम है, जिसके तहत लगभग दो साल पहले PUBG और टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया गया था.

Share:

पति ने किया घर के काम करने से मना तो पत्नी ने लगाया रेप का झूठा आरोप

Wed Oct 19 , 2022
मैलवर्न: पति-पत्नी के रिश्ते में जब तक सम्मान और भरोसा होता है, तब तक रिश्ते बहुत अच्छे से चलते हैं मगर जब इन दो प्रमुख चीजों की कमी हो जाती है तो रिश्ते टूटने लगते हैं. ऐसा ही इंग्लैंड के एक बुजुर्ग कपल के बीच भी हुआ जब पत्नी ने पति के सामने ये राज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved