img-fluid

पशु प्रेमियों के लिए गुड न्यूज, ट्रेन में यात्रा के लिए जल्‍द ले जा सकेंगे पालतू पशु

May 02, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । पशु प्रेमियों के लिए गुड न्यूज है। ट्रेन में लंबे सफर पर पालतू पशुओं को साथ ले जाना जल्द ही मुमकिन हो सकता है। रेल मंत्रालय ने ट्रेन के एसी-1 श्रेणी कोच में कुत्ते-बिल्लियों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इससे रेल यात्री को अपने पालतु पशुओं को ट्रेन में ले जाने में सहूलियत होगी।


रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में यात्री को अपने पालतू पशु को ट्रेन में ले जाने के लिए प्लैटफॉर्म के पार्सल बुकिंग काउंटर पर टिकट बुक करानी होती है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसे ध्यान में रखकर कुत्ते-बिल्ली की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने क्रिस से सॉफ्टवेयर में बदलाव करने के लिए कहा है, जिससे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पशुओं के ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा को शुरू किया जा सके। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कुत्ते-बिल्ली की टिकट बुकिंग का अधिकार टीटीई को देने पर विचार किया जा रहा है।

Share:

अलनीनो के कारण मई में कई राज्यों में बारिश के आसार, जानिए कितनी पड़ेगी गर्मी?

Tue May 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । मई के मौसम (Season) को लेकर मौसम विभाग (weather department) ने पूर्वानुमान जारी किए हैं. आंकड़ों के अनुसार मई में कई राज्यों में गर्म हवाएं चल सकती हैं तो कई राज्यों में तेज बारिश हो सकती हैं. ऐसे में किसान संकट (farmer) में है कि गर्म हवाओं में पानी अधिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved