• img-fluid

    Air India के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बेड़े में शामिल होंगे 12 नए विमान

  • December 05, 2022

    नई दिल्ली: टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने अपने मौजूदा बेड़े को और बढ़ाने के लिए सोमवार को 12 एयरक्राफ्ट लीज पर लेने की घोषणा की. इसमें 6 एयरबस ए320नियो नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट और 6 बोइंग बी777-300 एफ वाइडबॉडी शामिल हैं. टाटा ग्रुप ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. उसके बाद से वह लगातार अपने नेटवर्क और बेड़े का विस्तार कर रहा है.

    विमानों के 2023 की पहली छमाही में शामिल होने की उम्मीद
    इन विमानों के 2023 की पहली छमाही में शामिल होने की उम्मीद है. इन्हें छोटे, मध्यम और लंबी दूरी के इंटरनेशनल रूट्स पर तैनात किया जाएगा. सिंगापुर एयरलाइंस के साथ टाटा के ज्वाइंट वेंचर विस्तारा के साथ एयर इंडिया के विलय की घोषणा के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया गया है.

    एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा कि ये अतरिक्त विमान लीज हमारे नियर-टर्म ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि एयरलाइन के नेटवर्क को बढ़ाना एयर इंडिया की Vihaan.AI ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी का एक अनिवार्य हिस्सा है और हम डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर कनेक्टिविटी और फ्लाइट्स की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


    नवंबर में हुई थी 30 विमानों को शामिल करने की घोषणा
    टाटा ग्रुप ने नवंबर में कहा था कि एयर इंडिया अगले 15 महीनों में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल परिचालन को बढ़ावा देने के लिए 25 एयरबस नैरो-बॉडी और 5 बोइंग वाइड-बॉडी विमानों सहित 30 विमानों को लीज पर देगी. 5 दिसंबर की घोषणा के साथ यह संख्या 42 हो गई है.

    विस्तारा का एयर इंडिया में होगा विलय
    गौरतलब है कि एविएशन सेक्टर में बड़े स्तर पर एकीकरण की तैयारी है. इसके तहत विस्तार का एयर इंडिया के साथ विलय होगा. इस सौदे के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी. टाटा ग्रुप ने हाल ही में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रस्तावित सौदा मार्च, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है जो नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है. विस्तारा में टाटा ग्रुप की 51 फीसदी हिस्सेदारी है बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) के पास है.

    Share:

    पीएम मोदी ने अहमदाबाद शहर के रानीप इलाके के निशांत स्कूल में डाला वोट

    Mon Dec 5 , 2022
    गांधीनगर । गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के दूसरे और अंतिम चरण के लिए (For Second and Final Step) पीएम मोदी (PM Modi) ने अहमदाबाद शहर (​​Ahmedabad City) के रानीप इलाके में (In Ranip Area) निशांत स्कूल में (In Nishant School) वोट डाला (Casts Vote) । अंतिम चरण के लिए सोमवार को 93 सीटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved