• img-fluid

    कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस साल सैलरी में मिल सकता है सबसे अधिक इन्क्रीमेंट

  • January 12, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कर्मचारियों (employees) के लिए गुड न्यूज है। इस साल उनकी सैलरी में सबसे अधिक इन्क्रीमेंट (salary increment) हो सकता है। कोर्न फेरी के लेटेस्ट सर्वे में यह बताया गया है कि इस साल एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत में कर्मचारियों को सबसे अधिक इन्क्रीमेंट मिलने की उम्मीद है। दरअसल दुनिया में आर्थिक मंदी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था दूसरे देशों की तुलना में कहीं अधिक लचीली बनी हुई है। सर्वे में 13 उद्योगों से 1 मिलियन से अधिक पदाधिकारियों वाले 706 संगठनों को शामिल किया गया।

    सर्वे के मुाबिक 2024 में इंडिया में औसत सैलरी हाइक 9.7% हो सकती है। जबकि, पिछले साल यह 9.5% थी। एशिया-पैसेफिक रिजन में वियतनाम दूसरे स्थान पर है, इसके बाद 6.5% (पिछले साल 6.4%) के साथ इंडोनेशिया है। जापान में कर्मचारियों की सैलरी में सबसे कम 2.5% (पिछले साल 2.7%) इंक्रीमेंट मिलने की संभावना है।


    कॉर्न फेरी के चेयरमैन और रिजनल मैनेजिंग डायरेक्टर नवनीत सिंह ने ईटी को बताया, “भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक शानिंग स्टार है और दुनिया भर में आर्थिक मंदी के बावजूद उसकी जीडीपी वृद्धि दूसरों से आगे रहने की उम्मीद है। भारतीय कंपनियां अभी भी विकास के रास्ते पर हैं और अभी भी प्रतिभा की कमी बनी हुई है।”

    सबसे अधिक सैलरी इन क्षेत्रों में बढ़ेगी
    इस साल सबसे अधिक सैलरी बढ़ोतरी करीब 10 पर्सेंट इन सेक्टर्स में होने की उम्मीद है।फाइनेंशियल सर्विसेज, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर एंड प्रोडक्ट कंपनी, केमिकल इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रियल गुड्स एंड रिटेल इंडस्ट्रीज।

    सबसे कम इन्क्रीमेंट के आसार वाले सेक्टर
    सबसे कम सैलरी बढ़ने के आसार वाले सेक्टर्स की बात करें तो इनमें आईटी सर्विस (7.8%), ऑटोमोटिव (9.7%), कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डिंग मैटेरियल (9.6%), लाइफ साइंस एंड हेल्थ केयर (9.5%), ऑयल एंड गैस, यूटिलिटी (9.5%) शामिल हैं।अन्य सेक्टर्स की बात करें तो कंज्यूर गुड्स में 8.7% इन्क्रीमेंट के आसार हैं।

    Share:

    बेटे की हत्या की आरोपी CEO सूचना सेठ से पुलिस पूछताछ में खुल सकते हैं राज

    Fri Jan 12 , 2024
    गोवा (Goa)। गोवा में चार साल के बेटे की हत्या के मामले में गिरफ्तार स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ (CEO of start-up company Suchana Seth) को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं. सेठ की गिरफ्तारी के तीन दिनों बाद पुलिस ने दावा किया है कि टिश्यू पेपर के टुकड़े पर लिखा एक हैंड रिटेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved