नई दिल्ली। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज आज यानि कि 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ करेगी। इस महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए गुड न्यूज आई है। हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना वायरस महामारी (corona virus epidemic) को मात देकर टीम के साथ जुड़ गए हैं। 23 अगस्त को जब टीम इंडिया यूएई के लिए रवाना हुई थी तो राहुल द्रविड़ ने भारतीय दल (Indian team) का हिस्सा नहीं थे। राहुल द्रविड़ 21 तारीख को कोविड-19 की चपेट में आए थे। हेड कोच के संक्रमित पाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच (VVS Laxman Interim Coach) नियुक्त किया था। राहुल द्रविड़ के टीम से जुड़ने के बाद समझा जा रहा है कि लक्ष्मण वापस स्वदेश लौटेंगे।
23 अगस्त को द्रविड़ के कोविड-19 पॉजिटिव(covid-19 positive) पाए जाने की जानकारी देते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस रिलीज में कहा था, ”टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2022 के लिए टीम के यूएई जाने से पहले नियमित परीक्षण में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। द्रविड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनमें हल्के लक्षण हैं। एक बार नेगेटिव COVID-19 रिपोर्ट आने पर वह टीम में शामिल हो जाएंगे। भारतीय टीम 23 अगस्त 2022 को संयुक्त अरब अमीरात में इकट्ठा होगी।”
द्रविड़ को एशिया कप 2022 से पहले जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया था। उनकी जगह कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण ने ही अदा की थी। द्रविड़ के संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाकर जिम्बाब्वे से दुबई भेजा जहां टीम इंडिया ने उनकी निगरानी में प्रैक्टिस सेशन किए।
अंतरिम कोच की व्यवस्था इसलिए की गई क्योंकि शुरू में यह उम्मीद की जा रही थी कि द्रविड़ को वापस आने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। हालांकि, समझा जाता है कि पूर्व कप्तान की रिकवरी तेजी से हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved