इंदौर। बुजुर्गों को गाड़ी में भरकर शहर से बाहर क्षिप्रा में छोडऩे का जो वीडियो वायरल हुआ उसने देशभर में इंदौर नगर निगम को शर्मसार किया, जिसकी जांच-पड़ताल अभी भी चल रही है। वहीं इस बुराई में भी एक भलाई तब नजर आई जब इस वायरल हुए वीडियो के चक्कर में 26 दिन से लापता अपने पति को उसकी पत्नी ने खोज निकाला। निपानिया के शेल्टर होम के पास दामोदर कालोनी में रहने वाली पुष्पा सालवी को उनका पति अनिल सालवी मिल गया, जिसे वे ऑटो में बैठाकर घर ले आई। पति के लापता होने की उन्होंने 3 जनवरी को थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। हालांकि एक अन्य व्यक्ति के लिए भी इसी तरह का दावा सामने आया, मगर बाद में बहन ही अपने भाई को नहीं पहचान पाई।
पिछले दिनों शहर के स्वच्छता सर्वे के चक्कर में निगम के कर्मचारियों ने एक मूर्खतापूर्ण कारनामे को अंजाम दिया और भिक्षावृत्ति में लिप्त बुजुर्गों को कचरे की तरह गाड़ी में भरकर शहर से बाहर छोडऩे पहुंच गए, लेकिन क्षिप्रा के ग्रामीणों ने इस पूरे कारनामे का वीडियो बना लिया, जो चंद ही मिनटों में सोशल मीडिया के जरिए देशभर में वायरल हो गया और इंदौर नगर निगम की जबरदस्त फजीहत भी हुई, जिसके चलते दो कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त किया गया और एक उपायुक्त को निलंबित करना पड़ा। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी इस घटना पर खजराना गणेश से माफी भी मांगी और कांग्रेस भी इसको लेकर लगातार आरोप लगा ही रही है। दूसरी तरफ इस अमानवीय और दु:खद घटना का एक सुखद पहलू यह भी नजर आया कि वीडियो और अखबारों में छपी फोटो के आधार पर एक पत्नी को अपना लापता पति मिल गया। दरअसल, चंदन नगर के पास दामोदर नगर में रहने वाली पुष्पा सालवी पति अनिल सालवी अभी पिछले दिनों लगभग 2 जनवरी को लापता हो गए थे, जिसकी उन्होंने चंदन नगर थाने पर रिपोर्ट भी दर्ज की। हालांकि कई चक्कर काटने के बाद 15 जनवरी के आसपास गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने ने दर्ज की। इसी बीच इस घटना के चलते वीडियो और अखबारों में छपी तस्वीर में पुष्पा सालवी को अपना पति अनिल सालवी नजर आया, तो उन्होंने निगम के कर्मचारियों से इसकी जानकारी ली और ढूंढते-ढूंढते निपानिया स्थित शेल्टर होम पहुंच गई, जहां पर उनके पति मिल गए। ऑटो में बैठाकर पुष्पा अपने पति को घर ले आई। यानी जिस घटना ने नगर निगम की छवि को देशभर में धूमिल और शर्मसार किया, उसके चलते एक परिवार में फिर से खुशियां भी लौट आई। वहीं एक और गुमशुदा बुजुर्ग की तलाश भी की जा रही है। मरीमाता क्षेत्र के ब्रह्मबाग कालोनी में रहने वाली कुसुम पंवार नामक महिला ने आरोप लगाया है कि उनका भाई प्रदीप पंवार भी गायब है। कांग्रेस नेताओं ने भी इस संबंध में सदर बाजार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एक अन्य व्यक्ति को लेकर निगमकर्मी पहुंचे थे, मगर बहन कुसुम पंवार ने इनकार किया कि वह उनका भाई नहीं है, उसकी तलाश जारी है।
संभाग के सभी जिलों में भिखारियों का पुनर्वास शुरू
इंदौर की घटना के चलते अब संभाग के सभी जिलों में भिखारियों के दिन पलट गए हैं और उनकी पूछ-परख भी शुरू हो गई। सभी जिला कलेक्टरों ने इस संबंध में अभियान शुरू किया। वहीं पुनर्वास के लिए अभियान दीनबंधु शुरू किया गया है। इंदौर में जहां मेडिकल चेकअप और इलाज कराया जा रहा है, तो बड़वानी, खरगोन, आलीराजपुर, धार, झाबुआ जिलों में भी कलेक्टरों ने फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को धर्मशाला, रैन-बसेरों में शिफ्ट करवाया। गर्म कम्बल, कपड़े देने के साथ इनका इलाज भी करवाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved