• img-fluid

    अगर चाहिए अच्छी सेहत और खूबसूरत त्वचा, तो महिलाएं सोने से पहले जरूर करें ये 5 काम

  • January 25, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अच्छी सेहत और खूबसूरत त्वचा (good health and beautiful skin) का सपना महिला हो या पुरुष (female or male) हर किसी का होता है। जिसके लिए वो कई तरह के जतन करने से भी परहेज नहीं करते हैं। बावजूद इसके कई बार उनकी समस्या जस की तस बनी रहती है। ऐसे में अगर घर के कामकाज और ऑफिस की टेंशन के चलते आप खुद की देखभाल के लिए समय नहीं निकाल पातीं तो रोजाना सोने से पहले 5-10 मिनट ये 5 काम जरूर करें। योगा और लाइफस्टाइल एक्सपर्ट काम्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके महिलाओं को 5 ऐसे काम बताएं हैं, जिन्हें रोजाना रात को सोने से 10 मिनट पहले करने से त्वचा को खूबसूरत और सेहत को दुरुस्त बनाया जा सकता है।

    फेस वॉश-
    रात को सोने से पहले अपने चेहरे को किसी नेचुरल क्लींचर से गुनगुने पानी की मदद से साफ कर लें।

    पैरों को गर्म पानी में डुबोकर रखें-
    महिलाओं को रात को सोने से पहले अपने पैरों को गर्म पानी में 10 मिनट डुबोकर रखना चाहिए। गर्म पानी से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है। इससे पैरों में मौजूद नसों की सिकुड़न कम होती है। जिससे पैरों की सूजन तेजी से कम होने लगती है। ऐसा करने से स्किन हाईड्रेट होने के साथ तनाव कम होता है, खून का संचार बेहतर बनता है, नींद की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ आराम मिलता है।


    फेस मसाज-
    रात को सोने से पहले 5 से 10 मिनट अपने चेहरे की मसाज जरूर करनी चाहिए। ऐसा करने से आंखों के काले घेरे कम होने के साथ आंखों की सूजन और झुर्रियां कम होती हैं। इसके अलावा ढीली होती आंखों के आसपास की त्वचा में कसाव आता है। चेहरे की मसाज के लिए आप किसी अच्छे फेशियस ऑयल का यूज कर सकती हैं। ऐसा करने से चेहरे की झुर्रियां कम होने के साथ चेहरे पर ग्लो भी आता है।

    पैरों की मसाज-
    रात को सोने से पहले अपने पैरों की मसाज करने के कई फायदे हैं। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने के साथ मेनोपॉज के लक्षणों में भी राहत मिलती है। पैरों को मसाज करने के फायदों में बॉडी रिलेक्स से लेकर अच्छी नींद, बदन दर्द से राहत, डिप्रेशन और मूड स्विंग्स में राहत शामिल है।

    नाभि में तेल-
    रात को सोने से पहले नाभि में तेल डालने से ना सिर्फ त्वचा की नमी बनी रहती है बल्कि नाभि में जमा मैल साफ होने के साथ पेट दर्द, माहवारी के दर्द में राहत मिलने के साथ फर्टिलिटी और आंखों की रोशनी में भी सुधार होता है।

    Share:

    Manish Sisodia का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, आप भी रहें हैकर्स से सावधान

    Thu Jan 25 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)! दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia ) का फेसबुक अकाउंट हैक (facebook account hack) कर लिया गया है और इस पर हैकर्स ने एक लिंक भी शेयर किया है जिसे खोलने पर डेटिंग वेबसाइट ओपन हो रही है. मौजूदा समय में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद है. आपको बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved