• img-fluid

    Good Friday 2023 : गुड फ्राइडे के दिन क्‍यों मनाया जाता है शोक ?

  • April 04, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। गुड फ्राइडे (Good Friday 2023) का ईसाई धर्म में काफी महत्व होता है। गुड फ्राइडे के दिन ईसाई समुदाय के लोग काले कपड़े पहनकर शोक मनाते हैं। ईसाई धर्म (Christianity) का एक खास त्योहार है गुड फ्राइडे (Good Friday) । इस वर्ष 7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे (Good Friday) मनाया जाएगा। इस दिन को ईसाई समुदाय के लोग काले दिवस के रूप में मनाते हैं। गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहा जाता है। ईसाई धर्म के लोग प्रभू यीशू की याद में ये पर्व मनाते हैं।



    बता दें कि बाईबल (the Bible) के अनुसार मानव जाति के कल्याण के लिए इस दिन ईसासियों के प्रभू और प्रेम, ज्ञान और अहिंसा का संदेश देने वाले ईसा मसीह को यहूदी शासकों ने शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी और फिर सूली पर चढ़ा दिया, उस दिन शुक्रवार था। इसलिए इस शुक्रवार को ईसाई धर्म के लोग ‘गुड फ्राइडे’ के रूप में मनाते हैं। कहते हैं प्रभू यीशू को जिस जगह क्रॉस पर चढ़ाया गया था, उसका नाम गोलगोथा है। ये भी कहा जाता है कि सूली पर चढ़ाने के तीन दिन बाद ईसा मसीह दोबारा से जीवित हो गए थे और उस दिन रविवार था। ऐसे में पूरी दुनिया में उसे ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाता है।

    यहां तक कि गुड फ्राइडे से 40 दिन पहले ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। ईसाई धर्म के लोग 40 दिन तक उपवास रखते हैं वहीं कुछ लोग सिर्फ शुक्रवार को उपवास रखते हैं, इसे लेंट कहा जाता है। प्रभु यीशु की याद में लोग उपवास करते हैं और मीठी रोटी बनाकर खाते हैं।

    गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म के अनुयायी चर्च और घरों में सजावट की वस्तुएं कपड़े से ढक देते हैं। चर्च में काले कपड़े पहनकर जाते हैं और शोक जताते हैं और प्रभू यीशु से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं।

    Share:

    मार्केट में धूम मचाने जल्‍द आ रहा Google का ये तगड़ा स्‍मार्टफोन, देखें किन खूबियों से होगा लैस

    Tue Apr 4 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी गूगल (Google) जल्‍द अपने तगड़े स्‍मार्टफोन Pixel 7a को मार्केट में जल्‍द लॉन्‍च कर सकती है । हालांकि कंपनी की और से लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई लीक रिपोर्ट्स में Pixel 7a के फीचर्स तक सामने आ गए हैं। अब एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved