img-fluid

पाक के आ गए अच्छे दिन? ‘आतंक के आका’ से 12 फाइटर जेट खरीदने जा रहा यह देश

September 19, 2021

नई दिल्ली। जो तंगहाल पाकिस्तान दुनिया से मदद की गुहार लगाता फिरता है, जो कर्ज के बोझ से दबा जा रहा है, अब वह फाइटेर जेट बेचने वाला है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अर्जेंटीना पाकिस्तान से 12 जेएफ-17ए ब्लॉक-3 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है।

जियो टीवी ने बताया कि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्जेंटीना ने आधिकारिक तौर पर 2022 के मसौदा बजट में पाकिस्तान से 12 पीएसी जेएफ-17 ए ब्लॉक 3 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए 66.4 करोड़ डॉलर की धनराशि शामिल की है।

समाचार रिपोर्ट में कहा गया है कि बजट देश की संसद में पेश किया गया है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि सौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है क्योंकि अर्जेंटीना ने अभी तक बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, लेकिन यह पाकिस्तान से लड़ाकू विमान खरीदने की देश की मंशा को दर्शाता है।


अर्जेंटीना ने पिछले कुछ वर्षों में दुनिया के कुछ अन्य देशों से जेट खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन धन की कमी या ब्रिटिश आपत्तियों के कारण हमेशा संभव नहीं हो सका। बता दें कि हाल ही में पिछले साल ब्रिटेन ने अर्जेंटीना को दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमानों की बिक्री पर रोक लगा दी थी।

अर्जेंटीना के रक्षा मंत्री ने ट्विटर पर माल्विनास अर्जेंटीनास पोस्ट करने से पहले इस कदम को ब्रिटिश इम्पीरियल प्राइड के रूप में वर्णित किया। यूके डिफेंस जर्नल के अनुसार, जेएफ-17 थंडर पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स और चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित सिंगल इंजन वाला कई भूमिकाएं निभाने वाला लड़ाकू विमान है। बिल्डरों का कहना है कि जेएफ-17 को इंटरसेप्शन, ग्राउंड अटैक, एंटी-शिप और हवाई टोही सहित कई भूमिकाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Share:

भूल गए हैं आधार नंबर, तो नो टेंशन! ये हैं घर बैठे ऑनलाइन पता लगाने का सबसे आसान तरीका

Sun Sep 19 , 2021
डेस्क: आधार कार्ड भारत में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है। यह देश में सबसे व्यापक रूप से स्वीकृत आईडेंटिटी डॉक्यूमेंट में से एक है। आधार कार्ड में एक यूनिक 12-अंकों का रेंडम कोड होता है जिसे आधार नंबर या भी यूआईडी कहते हैं। यह नंबर काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अधिकांश स्थानों पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved