नई दिल्ली। सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है, लेकिन अगर आप भी सस्ता सोना (Gold) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह सबसे अच्छा समय है। इन दिनों सोना 8 महीनों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है तो ऐसे में आपके पास सस्ता गोल्ड खरीदने का चांस है। गुरुवार सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchnage) पर अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 206.00 रुपये की तेजी के साथ 46,443.00 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रही थी।
कितना हो चुका है सस्ता : इसके अलावा चांदी (Silver) की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 159.00 रुपये की तेजी के साथ 69,390.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। गोल्ड ने अगस्त महीने में 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था। तब से लेकर आज तक सोना करीब 9800 रुपये सस्ता हो चुका है।
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव : इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी आज गोल्ड में तेजी रही। अमेरिका में सोने का कारोबार 7.22 डॉलर की तेजी के साथ 1,783.81 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ। वहीं चांदी का करोबार 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 27.31 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
दिल्ली में 18 फरवरी 2021 को गोल्ड का भाव-
>> 22 कैरेट गोल्ड – 45890 रुपये
>> 24 कैरेट गोल्ड – 50060 रुपये
>> सिल्वर प्राइस – 69200 रुपये
दिल्ली सर्राफा बाजार में कल किस रेट पर हुआ बंद : बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड के भाव में 717 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई, जिसके बाद राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव 46,102 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। इसके अलावा चांदी 1,274 रुपये गिरकर 68,239 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved