नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के पहले चरण के लिए 29 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है. इस बीच सियासी दल लगातार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रहे हैं. कांग्रेस-बीजेपी के बाद छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (Gondwana Republic Party) ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. GGP ने कुल 10 उम्मीदवार उतारे हैं. इसमें से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ लाल बहादुर यादव और राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ नरेश कुमार मोटघरे को टिकट दिया है.
छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल और राजनांदगांव से भूपेश बघेल के खिलाफ अपने तगड़े कैंडिडेट उतारे हैं. पार्टी को उम्मीद है कि उसे जीत मिलेगी. GGP ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ लाल बहादुर यादव और राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ नरेश कुमार मोटघरे को मौदान में उतारा है.
10 सीटों की लिस्ट
रायपुर- लाल बहादुर यादव
सरगुजा- डॉक्टर एल एस उदय
रायगढ़- मदन गोंड
जांजगीर चांपा- मनहरण लाल भारद्वाज
कोरबा- श्याम सिंह मरकाम
बिलासपुर- नंदकिशोर राज
राजनांदगांव- नरेश कुमार मोटघरे
दुर्ग- मनहरण सिंह ठाकुर
महासमुंद- फरीद कुरैशी
बस्तर- टीकम नागवंशी
बता दें देश में 7 चरणों में चुनाव होना है. इसमें से 3 चरणों में वोटिग छत्तीसगढ़ में होगी. ऐसे में यहां की सभी 11 सीटों पर भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. जबकि, कांग्रेस ने अभी 4 सीटों पर होल्ड लगाया है. इसके साथ ही अन्य क्षेत्रीय दल भी अपने प्रत्याशी घोषित करने लगे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved