img-fluid

15 सितंबर से फिर शुरू होगी गोंदिया फ्लाइट,यात्रियों को दोबारा मिल सकेगी सुविधा

August 19, 2022

इंदौर। इंदौर से गोंदिया (Indore to Gondia) के बीच सफर करने वाले यात्रियों को इस फ्लाइट के शुरू होने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। फ्लायबिग द्वारा इस उड़ान को 15 सितंबर से दोबारा शुरू किया जाएगा। अभी ये उड़ान 9 अगस्त से विमान के मेंटेनेंस पर जाने के कारण बंद है।


फ्लायबिग एयरलाइंस ने 13 मार्च से इंदौर से महाराष्ट्र के गोंदिया के बीच उड़ान शुरू की थी। उड़ान योजना के तहत शुरू हुई यह फ्लाइट हैदराबाद से गोंदिया होते हुए दोपहर 2.25 बजे इंदौर आती थी और यहां से 2.45 बजे रवाना होकर वापस गोंदिया होते हुए हैदराबाद जाती है, पर कंपनी ने 9 अगस्त से इसे बंद कर दिया। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि कंपनी का एक विमान जो गुवाहाटी से संचालित होता है, उसे मेंटेनेंस के लिए भेजा गया है और उसके स्थान पर इस विमान को गुवाहाटी भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मेंटेनेंस 15 सितंबर तक पूरा हो जाने पर इस फ्लाइट को 15 सितंबर से दोबारा शुरू करने की योजना है। विमान की कमी से न सिर्फ इंदौर, बल्कि हैदराबाद से औरंगाबाद और भोपाल की उड़ान भी बंद है। इस विमान से सुबह हैदराबाद से औरंगाबाद और वापस हैदराबाद की उड़ान संचालित होती है। इसके बाद हैदराबाद-गोंदिया-इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद और शाम को हैदराबाद से भोपाल और वापस हैदराबाद फ्लाइट संचालित होती है। विमान न होने से इन सभी रूट्स की फ्लाइट बंद हैं जो 15 सितंबर से दोबारा शुरू होंगी।

Share:

होमगार्ड जवान को नशेडिय़ों ने चाकू घोंपा, वर्दी फाड़ी

Fri Aug 19 , 2022
इंदौर। कालोनी और घर के बाहर नशा करने वाले बदमाशों को नशा करने से मना करना होमगार्ड जवान को महंगा पड़ गया। नशेडिय़ों ने जवान के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ी और उस पर चाकू से हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया। चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वालों में ज्यादातर बाल अपचारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved