• img-fluid

    गोलू को आकाश के काम का सहारा, पिंटू कांग्रेसियों के भरोसे

  • October 22, 2023

    दो बड़े चेहरे चुनाव मैदान में, पार्षद का चुनाव हार गए थे गोलू, अब राजयोग ऐसा बना कि आईडीए उपाध्यक्ष बनने के बाद विधायक का टिकट ले आए

    इन्दौर। तीन नंबर विधानसभा (number three assembly) के लोगों का मानना है कि गोलू के चुनाव मैदान में उतरने के बाद अब यहां का मुकाबला रोचक हो गया है। कल टिकट मिलते से ही गोलू शुक्ला (Golu Shukla) ने कहा कि विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) ने जो 3 हजार करोड़ के काम तीन नंबर विधानसभा में करवाए हैं, उनको और आगे बढ़ाने का काम करेंगे, लेकिन इस पर पलटवार करते हुए उनके प्रतिद्वंद्वी पिंटू जोशी (Pintu Joshi) ने कहा कि मैंने वो दूरबीन मंगवाई है, जिससे 3 हजार करोड़ रुपए के काम तो विधानसभा में नजर आए।


    गोलू शुक्ला कांग्रेस के संजय शुक्ला के सामने सन 2004 में पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन वे हार गए थे। उसके बाद वे लगातार संगठन में रहे और उसके बाद पिछले साल ही इंदौर विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया। राजयोग ऐसा चला कि पार्टी ने अब उन्हें तीन नंबर विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। शुक्ला ने कहा कि तीन नंबर में पिछले पांच सालों में इतने विकास कार्य हुए हैं, जिसका फायदा हमें मिलेगा। विधायक विजयवर्गीय ने इस क्षेत्र की सूरत ही बदलकर रख दी है और कई काम अभी भी चल रहे हैं। वहीं पिंटू जोशी कल टिकट मिलने के बाद इंदौर पहुंचे और राजबाड़ा पर अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पिंटू ने गोलू के जवाब के पलटवार में कहा कि अगर क्षेत्र में विकास हुआ होता तो नजर आता। मैंने ऐसी दूरबीन मंगवाई है, जिसमें 3 हजार करोड़ रुपए के काम तो नजर आए, उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस की लड़ाई है और इसमें हर कार्यकर्ता तथा बड़े नेता का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। पारिवारिक विवाद को लेकर बोले कि सब परिवार में ऐसा होता है, लेकिन बड़ों का आशीर्वाद मिलता है।

    Share:

    इंदौर-3 से भाजपा प्रत्याशी घोषित हुए गोलू शुक्ला विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे | Golu Shukla, declared BJP candidate from Indore-3, will go among the public on the issue of development.

    Sun Oct 22 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved