img-fluid

गोलू को मिला सक्रियता का लाभ, शिवराज सहित सभी की पसंद रहे तो अब प्राधिकरण में संचालक मंडल के नामों पर भी मंथन शुरु

February 20, 2023

इंदौर, राजेश ज्वेल: विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले निगम, मंडल प्राधिकरण सहित अन्य खाली पड़े बोर्ड में राजनीतिक नियुक्तियां (political appointments) बीते कुछ समय से सत्ता – संगठन ने शुरु कर दी है, इसी कड़ी में आज इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) के उपाध्यक्ष पद पर गोलू शुक्ला (Golu Shukla) की पदस्थापना हो गई, वही शेष संचालक मंडल (remaining board of directors) की सुगबुगाहट भी चल रही है.

सूत्रों का कहना है कि सभी विधायकों से नाम लेकर संगठन को भिजवाए जा रहे है. गोलू शुक्ला को उनकी लगातार सक्रियता का लाभ मिला है. कोई भी चुनाव हो या पार्टी का काम, वे तन- मन- धन से भिड़ जाते हैं. लंबी चौड़ी कार्यकर्ताओं की फौज भी गोलू के पास है, तो धार्मिक आयोजनों में भी उनकी सक्रियता लंबे समय से है.

सावन में कावड़ यात्रा से लेकर कथा, भोजन- भंडारे में कभी पीछे नहीं रहते. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गोलू को पसंद करते है तो पार्टी के दूसरे गुटों से भी उनकी पटरी बखूबी बैठ जाती है. शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के वे नजदीकी है तो प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के साथ भी गठजोड़ अच्छा रहा है. निगम चुनाव से लेकर पंचायत और विधानसभा , लोकसभा चुनाव में भी गोलू टीम के साथ लगे रहे. यहां तक की युवा मोर्चा में उनका 8 साल का कार्यकाल भी बेहतर रहा जबकि अभी युवा मोर्चा की स्थिति वैसी नजर नहीं आती है.


गोलू ने युवा मोर्चा में अपनी मज़बूत टीम बनाई और हर राजनीतिक आंदोलन, प्रदर्शन में आगे रहे. पिछले विधानसभा चुनाव में तो गोलू चूंकि पारिवारिक कारणों 1 नंबर में काम नहीं कर सकते थे, लिहाजा संगठन से आग्रह किया और मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र जैत जाकर मोर्चा संभाला. पोस्टर, बैनर बनवाने से लेकर रैली निकालने सहित सारी जिम्मेदारी जैत में निभाई, उसके बाद से ही शिवराज की भी गुड लिस्ट में शामिल हो गए .

बहरहाल प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के रुप में उनकी नियुक्ति हो गई, हालांकि कुछ लोग इसे लालीपॉप तो कुछ विधानसभा टिकिट से दूर करने का खेल बता रहे है, लेकिन हकीकत ये है कि भाजपा ने पूरे दमखम के साथ चुनावी रण में उतरने के लिए राजनीतिक नियुक्तियों के बंद दरवाजे खोल दिए है, जिसके चलते गोलू जैसे मैदानी कार्यकर्ताओं को पद देकर पुरस्कृत किया जा रहा है.

Share:

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कुल 7.62 करोड़ मोबाइल ग्राहक: ट्राई

Mon Feb 20 , 2023
इंदौर (indore)। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (Telecom regulator TRAI) ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल (Madhya Pradesh-Chhattisgarh Circle) के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई (TRAI) के आंकड़ों के मुताबिक मप्र-छग में सभी कंपनियों के मिलाकर दिसंबर 2022 में कुल 7.62 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। जियो 3.82 करोड़ ग्राहकों के साथ सर्किल में पहले स्थान पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved