इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने इंदौर (Indore) शहर में कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) की नियुक्ति कर दी है। एक नंबर पर विधानसभा के गोलू अग्निहोत्री (Golu Agnihotri) को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। गोलू शहर अध्यक्ष की दौड़ में भी थे और पिछले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से टिकट (Ticket) के दावेदार भी थे। वही महामंत्री (General Secretary) के पद पर अमन बजाज (Aman Bajaj) की नियुक्ति की गई है। अमन भी पहले अध्यक्ष की दौड़ में थे और अभी विधानसभा 5 से उनका नाम टिकट के दावेदार के रूप में पैनल में जुड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved