इंदौर। आज सुबह 7 बजे से नेहरू स्टेडियम में अधिकारियों-कर्मचारियों का मेला लग गया। 10 हजार से अधिक कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में लगाए गए हैं और 2250 मतदान दल बनाए गए, जो अपनी-अपनी सामग्रियों को लेकर बसों में बैठकर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना होने लगे। 412 बसों की व्यवस्थाएं इन दलों को ले जाने के लिए की गई। स्टडियम के अंदर 2250 टेबलों के जरिए सामग्री का वितरण किया गया। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ-साथ अमिट स्याही सहित अन्य सामग्री वितरित की गई। स्टेडियम के अंदर इन सामग्रियों को ढोने के लिए ठेलों के साथ-साथ पहली बार इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट का भी इस्तेमाल किया गया।
कलेक्टर मनीष सिंह ने मतदान सामग्री वितरण की जो बेहतर व्यवस्था करवाई उसके फल स्वरूप किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं मची और रिमझिम फुहारों के बीच सहजता से मतदान दल सामग्रियों को लेकर रवाना होने लगे। बारिश के मद्देनजर आधा दर्जन से अधिक वॉटरप्रूफ डोम तो बनाए ही, वहीं लाल कालीन पूरे परिसर में बिछाया और बाहर कीचड़़ ना हो उसकी जगह प्लायवुड का फ्लोर बनवाया।
स्टेडियम के बाहर 400 से अधिक बसें कल से ही खड़ी करवा ली थी, जिनमें बैठकर मतदान दलों की रवानगी होने लगी। ये दल अपने-अपने केन्द्रों पर पहुंचकर कल सुबह से होने वाले मतदान की व्यवस्था करेंगे। रात को भी इन दलों को केन्द्रों पर ही रूकना पड़ेगा। आज सुबह 7 बजे से ही स्टेडियम में अधिकारियों-कर्मचारियों का मेला लग गया।
कलेक्टर मनीष सिंह सहित सभी आला अधिकारी और ड्यूटी में लगे 10 हजार से अधिक कर्मचारी स्टेडियम में मौजूद रहे। पुलिस विभाग ने भी अपना कंट्रोल रूम स्टेडियम में ही बनाया है, जहां से सामग्री वितरण से लेकर होने वाली मतगणना और अन्य व्यवस्थाओं पर निगाह रखी जाएगी। बकायदा टेबल-कुर्सियों पर बैठाकर सुव्यवस्थित तरीके से मतदान सामग्री का वितरण करवाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved