नई दिल्ली. Apple ने iPhone 13 सीरीज लॉन्च कर दी है और इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. लेकिन फोन की शिपिंग अक्टूबर तक होगी. अगर आप उससे पहले ही आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आईफोन 13 बजट से बाहर जा रहा है, तो आपके पास आईफोन 12 खरीदने का सुनहरा मौका है. आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी धमाकेदार डिस्काउंट में मिल रहा है. आईफोन 12 को आप 30 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. अमेजन और फ्लिपकार्ट पर यह फोन काफी सस्ते में मिल रहा है.
iPhone 12 पर ऑफर और डिस्काउंट
iPhone 12 जब लॉन्च हुआ था, तो उसके 64GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये और 128GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये थी. Discount के बाद iPhone 12 का 64 जीबी वेरिएंट 63,999 रुपये और 128 जीबी वेरिएंट 68,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
फ्लिपकार्ट पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है और अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. अमेजन पर 14,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है. अमेजन पर अन्य कोई ऑफर नहीं है, लेकिन अमेजन फास्ट डिलिवर कर रहा है. अगर आप आज ही फोन का ऑर्डर करते हैं, तो अमेजन आज ही आपके घर पर फोन को पहुंचा देगा.
iPhone 12 Mini पर ऑफर और डिस्काउंट
लॉन्चिंग के समय iPhone 12 Mini के 64GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 128GB वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये थी. आईफोन 13 के बाद 12 Mini को कम कीमत में बेचा जा रहा है. 64GB वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये और 128GB वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये हो गई है. फ्लिपकार्ट पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है और अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. अमेजन पर 14,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है.
iPhone 12 और iPhone 12 Mini के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 12 और iPhone 12 Mini A14 बायोनिक चिपसेट, XDR OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं. iPhone 12 Mini .4-इंच का डिस्प्ले और आईफोन 12 में 6.1-इंच का स्क्रीन साइज के साथ आता है. इनमें 12MP + 12MP का रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. iPhone 12 Mini में 2227mAh की बैटरी है तो वहीं iPhone 12 में 2815mAh की बैटरी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved