– जितनी जरूरत उतना खरीद सकते है, पांच दिन रहेगी स्कीम
नई दिल्ली। दिवाली (Diwali) पर सस्ता सोना (Gold) मिल जाए तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाती है। इस दिवाली से पहले आपके पास बाजार से सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका है। हालांकि यह फिजिकल गोल्ड नहीं है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की आठवीं सीरिज जारी करने का फैसला किया है। आरबीआई के अनुसार स्वर्ण बॉन्ड के लिए इंडियन बुलियन एंज जूलर्स असोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा 999 शुद्धता के सोने के प्रकाशित सामान्य औसत बंद भाव पर आधारित है। इसके तहत दाम 5,177 रुपए प्रति ग्राम तय हुआ है। ये बॉन्ड आठ साल की अवधि के लिए जारी किए जाते हैं और पांच साल के बाद इससे बाहर निकलने का विकल्प भी होता है।
इस तारिख से खरीद सकते है
खरीददार 9 नवंबर से इसे खरीद सकते हैं और 13 नवंबर तक खरीदने का मौका है। सेटलमेंट डेट 18 नवंबर है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5177 रुपए प्रति ग्राम है। अगर कोई निवेशक ऑनलाइन खरीदारी करता है तो उसे हर ग्राम 50 रुपए की छूट अलग से मिलेगी। डिजिटल पेमेंट करने पर भी इसका लाभ मिलेगा। ऐसे में डिजिटल खरीदारी करने वाले निवेशकों के लिए प्रति ग्राम सोने की कीमत 5127 रुपए होगी।
एक व्यक्ति इतने के बॉन्ड खरीद सकता हैं
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। बॉन्ड को ट्रस्टी व्यक्तियों, एचयूएफ, ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। वहीं ग्राहकी की अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम प्रति व्यक्ति, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्टों के लिए 20 किलोग्राम और प्रति वित्तीय वर्ष समान होगी।
फिजिकल रूप में सोना नहीं मिलता
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक को फिजिकल रूप में सोना नहीं मिलता। यह फिजिकल गोल्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित है। जहां तक शुद्धता की बात है तो इलेक्ट्रॉनिक रूप में होने के कारण इसकी शुद्धता पर कोई संदेह नहीं किया जा सकता। इस पर तीन साल के बाद लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा वहीं इसका लोन के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। अगर बात रिडेंप्शन की करें तो पांच साल के बाद कभी भी इसको भुना सकते हैं।
कहा से और कैसे आवेदन कर सकते हैं
हर आवेदन के साथ निवेशक का पेन कार्ड जरूरी है। सभी कामर्शियल बैंक, डाकघर, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या सीधे एजेंटों के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने और ग्राहकों को सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए अधिकृत हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved