भोपाल। डीआरआई भोपाल (DRI Bhopal) यूनिट द्वारा गोवा से भोपाल (Goa To Bhopal) आ रही फ्लाइट (Flight) में सफर कर रहे एक यात्री से 791 ग्राम सोना पकड़ाया जिसकी कीमत 49.42 लाख रुपए है। डीआरआई द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार जिस फ्लाइट में ये सोना छुपा कर लाया जा रहा था वो फ्लाइट गोवा से भोपाल आने से पहले यूएई से गोवा तक आई थी।
इसका मतलब जो यात्री ये सोना देश में लाया था उसने उसे गोवा में इसे फ्लाइट में ही छुपाकर रखा था। इसके बाद जब वही फ्लाइट भोपाल आई तब उसमें इस रैकेट से जुड़ा हुआ अन्य तस्कर उसी सीट पर बैठा जिसे भोपाल में जांच के दौरान पकड़ा गया। प्राप्त सूचना के आधार पर जब आरोपी की तलाशी ली गई तो पता चला कि वह व्यक्ति अपने शरीर पर यह सोना बांधकर ला रहा था। यह सोना पेस्ट के रूप में था। पेस्ट का वजन 1091 ग्राम था। इसमें से जब शुद्ध सोना निकाला गया तो उसका वजन 791.4 ग्राम निकला। इस सोने की कीमत 49.42 लाख रुपए है।
इसी प्रकार डीआरआई रायपुर की टीम ने भी रायपुर एयरपोर्ट पर तीन यात्रियों को रोककर उनकी तलाशी ली। इसमें टीम को 1725 ग्राम का शुद्ध सोना मिला जिसका बाजार मूल्य 1.06 करोड रुपए था। इस कार्रवाई में भी यह पाया गया कि यह फ्लाइट शारजाह से लखनऊ और लखनऊ से रायपुर आ रही थी जिसमें इस सोने को छुपाया गया था। दोनों प्रकार की सोने की तस्करी में एक ही तरीका अपनाया जा रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved