img-fluid

दिल्‍ली एयरपोर्ट विदेशी महिला के अंडरगार्मेंट से बरामद किया लाखों का सोना

April 26, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर रोज की तरफ सुरक्षा जांच का सिलसिला जारी था. शाम करीब 06 बजकर 25 मिनट पर एक विदेशी महिला प्री-एम्बार्केशन सिक्‍योरिटी चेक (Foreign female pre-embarkation security check) के लिए पहुंचती है. सिक्‍योरिटी चेक के दौरान जैसे ही सीआईएसएफ की महिला सुरक्षा अधिकारी का हाथ विदेशी महिला की कमर के नीचे पहुंचता है, हैंड हेल्‍ड मेटल डिटेक्‍टर (एचएचएमडी) का अलार्म तेजी से बीप करने लगता है.

सीआईएसएफ के असिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर जनरल अखिलेश कुमार शुक्‍ल के अनुसार, बीप की आवाज आते ही महिला सुरक्षा अधिकारी को समझते देर नहीं लगती कि इस‍ विदेशी महिला ने अपने कपड़ों के भीतर कुछ छिपा रहा रखा है. सीआईएसएफ की महिला अधिकारी के पूछने पर पहले तो यह विदेशी महिला कुछ भी होने की बात से नकार देती है, लेकिन जब उसे एचएचएमडी की बीप के बारे में बताया जाता है तो वह अपना गुनाह कबूल लेती है.



आईजीआई एयरपोर्ट पर हुए इस खुलासे के बाद एयर इंडिया सहित उन सभी एयरलाइंस के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं, जिसकी ग्राउंड हैंडलिंग और चेक-इन काउंटर का काम एआई-सैट्स के स्‍टाफ संभाल रहे हैं.

उन्‍होंने बताया कि जांच के दौरान महिला के अंडरगार्मेंट के भीतर से करीब 400 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसमें गोल्‍ड बार और ज्‍वैलरी शामिल हैं. विदेशी महिला के कब्‍जे से बरामद किए गए सोने की कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है. विदेशी महिला के कब्‍जे से सोना के बरामदगी के बाद उसे कस्‍टम के हवाले कर दिया गया है. वहीं, कस्‍टम ने इस विदेशी महिला के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.
रात करीब दस बजे एक जर्मन युवक एक महिला के साथ आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में दाखिल हुआ था. इमीग्रेशन एरिया के पास इस विदेशी युवक ने महिला को हाथ हिलाकर बॉय का इशारा किया ।

सीआईएसएफ के असिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर जनरल अखिलेश कुमार शुक्‍ल के अनुसार, सोने के साथ हिरासत में ली गई विदेशी महिला की पहचान फराह दीको मोहम्मद के रूप में हुई है. वह नौरोबी से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-962 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थीं. आईजीआई एयरपोर्ट से उन्‍हें एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-560 से हैदराबाद के लिए रवाना होना था. वह अपने मंसूबों में सफल होतीं, इससे पहले वह सीआईएसएफ की गिरफ्त में आ गईं.

Share:

14 साल बाद भंसाली की 'हीरामंडी' में फरदीन खान ने की वापिसी

Fri Apr 26 , 2024
raमुंबई (Mumbai)। ‘दूल्हा मिल गया’ (‘found the groom’)  के 14 साल बाद फरदीन खान संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की हिस्ट्रोलिकल ड्रामा ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (‘Hiramandi: The Diamond Bazaar’) के साथ अपनी वापसी कर रहे हैं. हाल में उन्होंने बताया कि अपनी हेल्थ और फैमिली लाइफ पर फोकस करने केलिए करने लिए उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved