img-fluid

50 लाख का सोना कमर में छुपाकर रखा था, स्टेशन पर जीआरपी के हत्थे चढ़ा

October 18, 2022

ग्वालियर। पुलिस की नजरों से बचाने के लिए 50 लाख का सोना एक कपड़े में रखकर उसे कमर से बांधे हुए रखा था। फिर भी वह पुलिस से बच नही सका। रेलवे स्टेशन (railway station) के प्लेटफार्म नंबर एक पर जीआरपी (GRP) के हत्थे चढ़ गया। तलाशी ली तो सोने की चेन, बिस्किट सहित करीब 900 ग्राम सोना (Gold) बरामद हुआ। पुलिस ने जब बिल मांगे तो वह दिखा नहीं सका। जीएसटी विभाग को पुलिस ने सूचित किया है।

जीआरपी टीआई बबीता ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली थी कि एक युवक सोने के गहनों की खेप लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंचने वाला है। इसके बाद टीम अलर्ट हो गई। टीआई ने बताए गए हुलिए के आधार पर दिखे युवक को रोक लिया। पुलिस को देख युवक ने भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने भी पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी ली, तो उसके पास से 900 ग्राम सोने की ज्वैलरी जब्त की गई। पूछताछ की तो उसने अपना नाम युवक योगेश नागिल (43) पुत्र स्व. नारायण प्रसाद नागिल निवासी खासगी बाजार बताया।



बोला- सैंपल के लिए रखना पड़ता है
पूछताछ में योगेश नागिल ने बताया कि वह सोने-चांदी के रेडीमेड आभूषण की बिक्री का काम करता है। सागर व झांसी के कारोबारियों को चेन व बिस्किट के सैंपल दिखाकर ऑर्डर लेकर आता है। बाद में गहनों की सप्लाई करता है। उसके पास सोने की चेन व सोने के बिस्किट सहित 900 ग्राम सोना मिला हैं।
आधा सोना झांसी में खपाकर आया
पूछताछ मेें योगेश ने बताया कि आधा सोना वह झांसी में अंकित ज्वैलर्स के यहां देकर आया है। आधा वह साथ लिए था। जैसे ही ट्रेन से उतरा जीआरपी ने उसे दबोच लिया।
इनका कहना है
स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से एक युवक को पकड़ा है। उसके पास 900 ग्राम सोना मिला है। बिल वह दिखा नहीं सका। फि लहाल पूछताछ कर रहे है।
शुभा श्रीवास्तव, डीएसपी रेल

Share:

रामलीला के साथ 'दीपोत्सव' शुरू होगा अयोध्या में 21 अक्टूबर से

Tue Oct 18 , 2022
आयोध्या । अयोध्या में (In Ayodhya) ‘दीपोत्सव’ (‘Deepotsav’) 21 अक्टूबर से (From October 21) रामलीला के साथ (With Ramlila) शुरू होगा (Will Start) जिसका मंचन (Staged) रूस, मलेशिया, श्रीलंका और फिजी (Russia, Malaysia, Sri Lanka and Fiji ) के कलाकार (Artists) करेंगे (Will Perform) । अयोध्या प्रशासन ने छठे दीपोत्सव समारोह के लिए मंदिर शहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved