• img-fluid

    चेन्नई एयरपोर्ट पर दुबई से आए विमान के शौचालय में मिला 4.21 करोड़ का सोना

  • June 05, 2022

    चेन्नई। दुबई से चेन्नई (Chennai Airport) आए विमान के शौचालय (plane toilet) में तस्करी (Gold Smuggling) कर लाई जा रही सोने की 60 बिस्कुट (60 gold biscuits) बरामद की गई है, जिनकी कीमत करीब 4.21 करोड़ है. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बरामद सोने का वजन नौ किलोग्राम से अधिक है।

    यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक विदेशी मार्का सोने की छड़ों के अलावा अधिकारियों ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शौचालय से सोने की ईंट भी बरामद की है।


    विज्ञप्ति के मुताबिक सीमा शुल्क अधिनियम-1962 के तहत कुल 9.02 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 4.21करोड़ रुपये है. इसे मामले की जांच चल रही है।

    इस बीच, एक अन्य घटना में सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए 61 वर्षीय एक यात्री से सोने की छड़े बरामद की है, जिनकी कीमत करीब 25.87 लाख रुपये है. बयान में कहा गया कि यात्री तमिलनाडु में पुडुकोट्टाई जिले का निवासी है और उसने स्वीकार किया कि सामान में रखे टूल किट में छिपाकर सोने की 11छड़ें ला रहा था।

    Share:

    ज्ञानवापी की तरह जामिया के सर्वे की भी उठी मांग, श्रीरंगपट्टनम में धारा 144 लागू

    Sun Jun 5 , 2022
    मांड्या। विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने कर्नाटक (Karnataka) के मांड्या जिले (Mandya district) के श्रीरंगपट्टनम तालुके में बनी 18वीं सदी की जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) के वास्तव में मंदिर होने का दावा करते हुए ज्ञानवापी की तरह सर्वे की मांग (Survey demand like Gyanvapi) की है। हिंदू संगठन के वहां मस्जिद के बाहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved