• img-fluid

    साल खत्म होने से पहले 2,700 रुपये तक महंगा होगा सोना! ये है सबसे बड़ी वजह

  • December 13, 2022

    डेस्क: साल खत्म होने से पहले सोने के दाम (Gold Price Today) में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है. एक अनुमान के अनुसार सोने के दाम में 2,700 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है. वास्तव में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड (US Fed Policy) की मॉनेटरी पॉलिसी आज से शुरू होने वाली है, जो बुधवार को खत्म होगी.

    जानकारों का मानना है कि फेड इस बार 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा (US Fed Rate Hike) कर अपनी पेस को थोड़ा कम करेगा. जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में गिरावट देखने को मिल सकती है. जिसका असर सोने के दाम में देखने को मिलेगा. जानकारों के अनुसार भारत में सोने के दाम में 3 से 5 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है.

    फेड के फैसले का देखने को मिल सकता है असर
    फेड पॉलिसी रेट की पेस को कम कर सकता है. बीते फैसलों में 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करने वाला फेड अपनी पेस को कम करते हुए ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है. वास्तव में फेड की पॉलिसी रेट के पेस का कनेक्शन डॉलर इंडेक्स और सोना—चांदी की कीमतों के साथ है. पिछले फैसलों में जिस तरह से फेड ने 75 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का फैसला लिया था, उसी तरीके से डॉलर इंडेक्स में इजाफा हुआ था और सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी. मौजूदा समय में डॉलर इंडेक्स 105 से नीचे कारोबार करते हुए 104.60 पर है. जिसकी वजह से सोने को हल्का सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.


    विदेशी बाजारों में 1850 डॉलर पर पहुंच सकता है सोना
    आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार अगर फेड 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करता है तो डॉलर इंडेक्स के 102 पर आने की संभावना है, जिसकी वजह से सोने की कीमत में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल सकती है. मौजूदा समय में ​कॉमेक्स पर सोना वायदा 1800 डॉलर प्रति ओंस के लेवल पर कारोबार कर रहा है. जो साल खत्म होने से पहले तीन फीसदी की तेजी के साथ 1850 डॉलर त​क सकता है. अगर 1850 का लेवल टूटा तो दाम 5 फीसदी की तेजी के साथ 1890 डॉलर के पार भी जा सकते हैं.

    भारतीय बाजारों में भी देखने को मिलेगा असर
    इसका असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिलेगा. अनुज गुप्ता के अनुसार फेड के फैसले के बाद भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने के दाम में 3 फीसदी की तेजी के साथ 55,800 रुपये के लेवल पर पहुंच सकती है. इस लेवल के टूटने के बाद दाम साल खत्म होने से पहले 57 हजार के करीब पहुंच सकते हैं. इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से सोने के दाम में 2,700 रुपये का इजाफा देखने को मिल सकता है जिसके बाद बाद 56,900 के पार जा सकते हैं जोकि मौजूदा लाइफ टाइम हाई से 700 रुपये से ज्यादा होगा.

    मौजूदा समय में सोने के दाम में तेजी
    मौजूदा समय में सोने की कीमत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम में 134 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 54,266 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं. आज सोना वायदा बाजार में 54,132 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 54,297 रुपये के हाई पर पहुंच. वैसे सोने के दाम में दिवाली के बाद से काफी तेजी देखने को मिल चुकी है.

    Share:

    फुटबॉलर को फांसी की सजा, महिलाओं के लिए उठाई थी आवाज

    Tue Dec 13 , 2022
    डेस्क: खेल जगत को हिला देने वाली खबर आ रही है. ईरान के 26 साल के पेशेवर फुटबॉलर आमिर नस्र अजादानी को फांसी की सजा सुनाई गई है. आमिर पर ये फैसला महिलाओं के अधिकारों के लिए अभियान चलाने के बाद लिया गया. आमिर की बात करें तो वो पेशेवर फुटबॉलर हैं और बतौर डिफेंडर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved