नई दिल्ली। सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। पिछले पांच महीने में सोने की कीमत में तकरीबन 8,400 रुपये तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। सोने के भाव अपने पिछले उच्च स्तर की तुलना में काफी सस्ता हो चुका है। सोने के भाव में पिछला उच्च स्तर 7 अगस्त 2020 को देखने को मिला था। इस सत्र में फरवरी, 2021 वायदा का सोना 57,100 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अगर हम मौजूदा कीमत से इसकी तुलना करें, तो इस सोने की कीमत अपने पिछले उच्च स्तर की तुलना में 8,398 रुपये सस्ता हो चुका है।
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से सोने की कीमत हिचकोले खा रहा है। पिछले सप्ताह भी सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार सोने की कीमत में 519 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 48,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इसके अलावा पांच अप्रैल, 2021 के सोने की वायदा कीमत बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर 514 रुपये की गिरावट के साथ 48,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
चांदी की बात करें तो यह भी पिछले उच्च स्तर से काफी नीचे आ चुकी है। चांदी का पिछला उच्च स्तर 10 अगस्त 2020 को देखने को मिला था। इस सत्र में मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 79,147 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह चांदी की कीमत पिछले पांच महीने में 14,383 रुपये टूट चुकी हैं। जानाकरों को कहना है कि 16 जनवरी से देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो गया है। इससे देश में आर्थिक गतिविधियों में रफ्तार आने की उम्मीद है। लिहाजा निवेशक अब शेयर जैसे ज्यादा जोखिम वाले इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर रहे हैं और गोल्ड से निकल रहे हैं। यही वजह है कि गोल्ड और सिल्वर के दाम में कमी आ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved