img-fluid

Gold-Silver Rates: जानिए आज का ताजा अपडेट

September 29, 2020


नई दिल्ली। ग्लोबल ट्रेंड के मुताबिक मंगलवार को सोने और चांदी के दाम में हल्की बढ़त दर्ज की गई, हालांकि यह बढ़त थम गई क्योंकि ग्लोबल निवेशकों को लग रहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए ट्रंप प्रशासन एक और पैकेज दे सकता है। निवेशकों की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन और ट्रंप की डिबेट पर भी है।

एमसीएक्स में गोल्ड में गिरावट
हालांकि घरेलू बाजार में एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत मंगलवार को 0.10 फीसदी घट कर 50,188 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई। वहीं सिल्वर फ्यूचर 0.52 फीसदी यानी 314 रुपये घट कर 60,710 रुपये प्रति किलो पर आ गया। मंगलवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में स्पॉट गोल्ड 49,588 रुपये प्रति दस ग्राम बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 50,230 रुपये प्रति दस ग्राम।

दिल्ली मार्केट में भी गोल्ड गिरा
सोमवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 194 रुपये घट कर 50,449 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई, वहीं चांदी की कीमत 933 रुपये घट कर 59,274 प्रति किलो पर आ गई। ग्लोबल मार्केट में डॉलर की नरमी की वजह से गोल्ड के दाम में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अमेरिकी में राहत पैकेज पर निवेशकों की नजर
ग्लोबल मार्केट का रुख इस बात पर निर्भर करेगा कि ट्रंप प्रशासन दूसरे राहत पैकेज पर क्या रुख अपनाता है। बहरहाल, ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.15 फीसदी बढ़ कर 1,883.69 डॉलर पर पहुंच गया। वहीं पिछले सेशन में यह 1.1 फीसदी बढ़ गया था जो अगस्त के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़त थी। वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.4 ऊपर चढ़ कर 1,889.70 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा। इधर, गोल्ड आधारित दुनिया के सबसे बड़े ईटीएफ की होल्डिंग 0.16 फीसदी बढ़ कर 1268.89 टन पर पहुंच गई।

Share:

समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली खरीद के भेजेंगे प्रस्ताव

Tue Sep 29 , 2020
जयपुर। वेयर हाउस कॉरपोरेशन समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की होने वाली खरीद के लिए भंडारण की पूरी व्यवस्था करेगाा। वर्तमान में वेयर हाउस कॉरपोरेशन के पास 1 लाख 50 हजार मीट्रिक टन तथा सीडब्लयूसी के पास 95 हजार मीट्रिक टन भंडारण क्षमता उपलब्ध है। कॉरपोरेशन के अध्यक्ष पी.के. गोयल ने ये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved