नई दिल्ली। गुरुवार को सोना 35 रुपये बढ़कर 57,410 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 35 रुपये बढ़कर 57,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है। पिछले कारोबार में सोना 57,375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी हालांकि पांच रुपये की गिरावट के साथ 67,941 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव 35 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 57,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। विदेशी बाजार में सोना और चांदी दोनों का भाव क्रमश: 1,880 डॉलर प्रति औंस और 22.50 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।
बजट के बाद सोने की कीमत (Gold Price) में लगातार इजाफा हो रहा है। कई दिनों तक सस्ता होने के बाद सोने के दाम में खासी बढ़त देखने को मिल रही है। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 57,265 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध में 50 रुपये या 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,265 रुपये प्रति 10 ग्राम पर 16,442 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,893.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। उधर मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत (Silver Price) नौ रुपये की मामूली बढ़त के साथ 67,642 रुपये प्रति किग्रा हो गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत नौ रुपये या 0.01 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 67,740 रुपये प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 14,737 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी का मुख्य कारण बाजार में सकारात्मक रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.49 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
अप्रैल 2023 के लिए एमसीएक्स पर सोने का वायदा अनुबंध इंट्राडे ट्रेड में 57,259 प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली कर रहा है। यूएस फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने ब्याज दर में वृद्धि पर कम आक्रामक रुख के बारे में संकेत दिए जाने के बाद कल डॉलर इंडेक्स में मुनाफावसूली देखी गई।
कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को 56,800 रुपये और 56,400 रुपये के स्तर पर तत्काल समर्थन मिला है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 1,860 डॉलर और 1,835 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर समर्थन मिला है। ऊपरी स्तर पर सोने की कीमत 57,700 रुपये और 58,100 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध का सामना कर रही है, जबकि वैश्विक हाजिर बाजार इसके लिए 1,890 डॉलर और 1,920 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रजिस्टेंस शो हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved