नई दिल्ली: घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को कुछ गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स पर गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई थी लेकिन सुबह 10.30 बजे के करीब ये नीचे आ गया है. दिसंबर के लिए गोल्ड की कीमत 136 रुपये या 0.27 फीसदी घटकर 50960 रुपये प्रति 10 ग्राम दिख रही है. जबकि, दिसंबर के लिए सिल्वर 895 रुपये या 1.53 फीसदी घटकर 57640 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में हल्की बढ़त है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 3.49 डॉलर की तेजी के साथ 1650 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी सपाट स्तर पर 19.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
कल घरेलू सर्राफा बाजार में दिखी थी तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को स्पॉट गोल्ड व सिल्वर की कीमतों में तेजी देखी गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में सोना 177 रुपये बढ़कर 50,869 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी की कीमत 1,022 रुपये की तेजी के साथ 59,000 पर पहुंच गई थी. इंटरनेशनल मार्केट में सोना कल भी तेजी के साथ 1649 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा. वहीं. चांदी का भाव 19.75 पर फ्लैट बना हुआ था.
महानगरों में सोने की कीमत
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 51,260 रुपये, मुंबई में 51,110 रुपये, कोलकाता में 51,110 रुपये और चेन्नई में 51,590 रुपये है. यह प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत है.
सोने की मांग में आई तेजी
भारत में सोने की मांग में तेजी देखने को मिल रही है. यह कोविड-19 महामारी-पूर्व स्तर पर पहुंच गई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने बताया है कि भारत में सितंबर तिमाही में सोने की मांग में 14 फीसदी उछलकर 191.7 टन हो गई. यह वृद्धि सालाना आधार पर हुई है. बता दें कि एक साल पहले की समान तिमाही में भारत में सोने की मांग 168 टन थी.
पिछले वित्त वर्ष सितंबर तिमाही में देश में 71,630 करोड़ रुपये के सोने की डिमांड थी. वही. जारी वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में यह 19 फीसदी बढ़कर 85,010 करोड़ रुपये हो गई है.अगर मूल्य के संदर्भ में देखें, तो भारत में सोने की मांग इस तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 19 प्रतिशत बढ़कर 85,010 करोड़ रुपये की हो गई. जुलाई-सितंबर, 2021 की तिमाही में भारत में मूल्य के सोने की मांग रही थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved