img-fluid

सोने- चांदी की कीमतों में आज बढ़ोत्तरी के आसार, यहां जाने सर्राफा बाजार का हाल

July 30, 2021

 

मुंबई। डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में गिरावट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी (US Federal Reserve Monetary Policy) की बैठक के बाद सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना-चांदी मजबूती के साथ बंद हुए थे. बता दें कि बुधवार को फेडरल रिजर्व ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में ब्याज दरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया था. बैठक के नतीजों के बाद डॉलर इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई थी और जिसकी वजह से सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिलते हुए देखा गया था. आज के कारोबार में सोना-चांदी में क्या रणनीति बनाएं, इसको लेकर जानकारों का नजरिया जानने की कोशिश करते हैं. 

सोने-चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,100 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने के इस सौदे के लिए 47,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 68,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 69,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 67,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,350-48,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,100 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 67,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 68,300-68,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 67,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. 


मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,050 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 67,900 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 69,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 67,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,200 रुपये के भाव पर खरीदारी से फायदा है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,050 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 68,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 68,600 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 67,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के सत्र में सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव रहने की आशंका है. उनका कहना है कि आज के सत्र में MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 48,055-47,800 रुपये और रेसिस्टेंस 48,500-48,720 रुपये है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 67,700-67,100 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 68,500-69,100 रुपये है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,055 रुपये के आस-पास खरीदारी से फायदा है. सोने के इस सौदे में 48,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 67,700 रुपये के आस-पास खरीदारी करके 69,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

Share:

शिक्षा नीतिः सामाजिक-सांस्कृतिक उन्मेष का उपक्रम

Fri Jul 30 , 2021
– गिरीश्वर मिश्र यह संतोष का विषय है कि लगभग तीन दशकों बाद भारत ने अपने लिए शिक्षा व्यवस्था की पड़ताल की और देश के लिए उसका एक महत्वाकांक्षी मसौदा तैयार किया। भारतीय शिक्षा के इतिहास में यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसका आयोजन खुले मन से शिक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved