नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर सोने-चाँदी की कीमतों में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना वायदा पिछले सप्ताह 396 रुपये यानी 0.77 प्रतिशत की मजबूती के साथ सप्ताहांत पर बाजार बंद होते समय 51,715 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। वहीं, सोना मिनी वायदा भी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 51,764 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।
इसी तरह चाँदी वायदा 611 रुपये यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,877 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा। हालाँकि नवंबर का चाँदी मिनी वायदा 60 रुपये टूटकर सप्ताहांत पर 67,844 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved