नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव का असर आज भारतीय बुलियन बाजार पर भी दिख रहा है. सोने की वायदा कीमत में शुक्रवार सुबह मामूली गिरावट दिखी लेकिन अब भी इसका भाव 51 हजार के करीब दिख रहा है. चांदी भी 62 हजार की ओर बढ़ रही है.
सुबह मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 6 रुपये गिरकर 50,980 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,977 रुपये के भाव पर खुलकर हुई थी और कमजोर मांग की वजह से इसमें 0.01 फीसदी की गिरावट आ गई. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में सोने की मांग दोबारा बढ़ेगी क्योंकि ग्लोबल शेयर मार्केट में लगातार गिरावट दिख रही है.
चांदी में दिखा उछाल
सोने के उलट आज चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है. एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव आज सुबह 51 रुपये चढ़कर 61,578 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 61,415 रुपये के भाव पर खुलकर हुई थी. हालांकि, इसकी मांग बढ़ने पर जल्द ही चांदी के रेट में 0.08 फीसदी का उछाल दिखने लगा. चांदी की मांग भी आने वाले दिनों में बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि अब दुनियाभर के देशों में औद्योगिक गतिविधियां सामान्य हो रही हैं.
ग्लोबल मार्केट में आज कैसी रही चाल
सोने और चांदी की कीमतों में आज ग्लोबल मार्केट में भी उतार-चढ़ाव दिखा. अमेरिकी बाजार में सोने की कीमत जहां नीचे आई, वहीं चांदी ने उछाल दर्ज किया. ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव आज सुबह 0.28 फीसदी गिरकर 1,845.96 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. हालांकि, चांदी की हाजिर कीमत 0.02 फीसदी बढ़त के साथ 21.88 डॉलर प्रति औंस पर रही.
आगे क्या है सोने-चांदी का भविष्य
कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि सोने की कीमत में भले ही गिरावट दिख रही है, लेकिन निवेशकों को अभी इसे बेचने के बजाए होल्ड करके चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि फेड रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार मंदी की आशंका से घिरे हुए हैं और वहां लगातार गिरावट आ रही है. भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजार इस गिरावट के दबाव में हैं. ऐसे में निवेशक एक बार फिर सेफ हैवन यानी सोने की तरफ जा सकते हैं. निकट भविष्य में इसकी मांग बढ़ती तो कीमतों में भी उछाल आना तय है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved