• img-fluid

    Gold Silver Price : सोना और चांदी में चमक बरकरार, जानिए क्या हैं ताजा भाव

  • January 06, 2021

    नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सर्राफा बाजार में लगातार तेजी का भाव देखा जा रहा है। जहां सोने का भाव बढ़ रहा है वहीं चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 335 रुपये की तेजी के साथ 50,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को सोना 50,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

    मंगलवार को चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई। 382 रुपये की बढ़ोतरी के साथ चांदी 69,693 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। सोमवार को चांदी 69,311 रुपये प्रति किलो था। जबकि इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,942 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,946.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

    डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट आने की वजह से पीली धातुओं की कीमत में ये बढ़ोतरी हुई है। भारतीय रुपये की बात करें, तो मंगलवार को शुरुआती कारोबार में यह यूएस डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ 73.15 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

    सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो इस साल सोने की कीमत 60-65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है। वहीं अगले दो-तीन महीने में चांदी 90 हजार रुपये तक जा सकती है। इन लोगों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर आ अच्छी खबरों का असर सोने के भाव को वैश्विक लेवल पर प्रभावित कर रहा है।

    2020 में भी सोने और चांदी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 2020 में सोना ने निवेशकों को 27 फीसदी और चांदी ने करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है। अगस्त, 2020 में तो सोने की कीमत अब तक के अपने उच्चतम स्तर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। वहीं, चांदी भी करीब 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।

    Share:

    रायपुर : रायपुर जिले में अब तक 92 हजार किसानों ने बेचा अपना धान

    Wed Jan 6 , 2021
    रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार रायपुर जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020 -21 में धान खरीद का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिले में धान विक्रय के लिए कुल एक लाख 21 हजार 670 किसानों के एक लाख 38 हजार 390 हेक्टेयर रकबा का पंजीयन किया गया था। पंजीकृत किसानों में से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved