img-fluid

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी आज फिर हो गया महंगा, जानिए आज का भाव

December 31, 2021

नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम (Sone-Chandi Ke Bhav) जारी कर दिए गए हैं. बीते दिन की तुलना में आज सोने-चांदी के रेट्स (Silver-Gold Rates) में तेजी देखी गई है. सोने और चांदी दोनों की कीमतें आज महंगी हो गई हैं. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 48078 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी महंगी होकर 61896 रुपये की हो गई है.

ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 47885 रुपये का हो गया है, जबकि 916 शुद्धता का सोना 44039 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी का गोल्ड 36059 रुपये में मिल रहा. वहीं, 585 शुद्धता के 10 ग्राम सोने की कीमत 28126 रुपये हो गई है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 61896 रुपये में मिल रही है.


बीते दिन से इतना महंगा हो गया सोना-चांदी
सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी होते हैं. बीते दिन की तुलना से आज सभी तरह की प्योरिटी वाले सोने-चांदी के रेट्स बढ़े हैं. बीते दिन की तुलना में आज 999 प्योरिटी वाला सोना 280 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 995 शुद्धता वाला सोना 278 रुपये महंगा हुआ है. 916 शुद्धता वाले सोने के दाम 256 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 210 रुपये महंगा हुआ है. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 164 रुपये बढ़ गई है. इसके अलावा, एक किलो चांदी आज 763 रुपये बढ़ गई.

कैसे होती है प्योरिटी की पहचान?
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

Share:

पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद सूदखोरी जारी... लोग भय के कारण शिकायत नहीं करते

Fri Dec 31 , 2021
उज्जैन। पुलिस द्वारा सूदखोरों के खिलाफ अभियान जारी है लेकिन सूदखोर वस्तुओं को गिरवी रख लेते हैं इस कारण कोई शिकायत नहीं करता। अभी भी कई सरकारी विभागों के कार्यालयों के आसपास वेतन के समय ब्याजखोर वसूली करने पहुँच रहे हैं। सूदखोरों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सूदखोरों से परेशान लोगों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved