• img-fluid

    Gold-Silver Price Today: सोने में तेज उछाल, 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ महंगा, चेक करें नया भाव

  • February 24, 2022

    मुंबई: रूस की ओर से यूक्रेन (Russia Ukraine Conflict) पर सैन्य कार्रवाई से गुरुवार को सोने और चांदी कीमतों (Gold Silver Price) में बड़ी तेजी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में आज सोने की कीमत (Gold Price) साल 2022 में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. गुरुवार को एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा सोने का दाम 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया है.

    वहीं, चांदी के भाव में 1.71 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पीली धातु की कीमतों में यह तेज बढ़ोतरी रूस यूक्रेन संकट में बढ़ते तनाव की वजह है. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने का भाव 13 महीने के हाई पर पहुंच गया है. हाजिर बाजार में सोने की कीमत 1925 डॉलर के हर्डल को पार कर गया है और लगभग 13 महीने के उच्च स्तर पर 1950 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई.


    सोने-चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Price on 24 February 2022)-
    यूक्रेन पर रूस के हमले से सेफ हेवन सोने की मांग बढ़ी है. गुरुवार को एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा सोने का भाव 1400 रुपये बढ़कर 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि मार्च वायदा चांदी की कीमत 1,106 रुपये उछलकर 65,691 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना यह जल्द ही 1950 डॉलर, 1980 डॉलर और फिर 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक जा सकता है.

    53 हजार तक जा सकता है सोने का भाव
    बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक इक्विटी बाजार में बिकवाली भी सोने की कीमतों के लिए मददगार है क्योंकि इक्विटी से सोने में पोर्टफोलियो डाइवर्सिफिकेशन से पीली धातु की सपोर्ट मिलेगा. एमसीएक्स पर सोने के दाम 52,500 रुपये से 53,000 के स्तर तक जाने की उम्मीद है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना करेक्शन के साथ अगले तीन-चार महीने में 2000 डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है.

    जिन लोगों ने हाल ही में सोना खरीदा है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इस लक्ष्य के लिए एमसीएक्स पर शॉर्ट टर्म में पीली धातु रखें. हालांकि, सेफ हेवन की बढ़ी हुई मांग और फेड की मौद्रिक सख्ती की बढ़ी हुई उम्मीदों के बीच अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में रिकवरी हुई है. सोना नई ऊंचाइयों को छू कर रहा है जो मजबूत पॉजिटिव मोमेंट को दर्शाता है और कीमतों को समर्थन तब तक बना रह सकता है जब तक कि तनाव में कोई बड़ी कमी न हो.

    Share:

    LPG गैस सिलेंडर के साथ तेल, साबुन की भी होम डिलीवरी करेगी इंडेन, बेचेगी इस कंपनी के प्रोडक्ट

    Thu Feb 24 , 2022
    नई दिल्ली: तेल, साबुन जैसे रोजमर्रा उपयोग का सामान बनाने वाली डाबर (Dabur) ने देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. (IOC) के साथ साझेदारी की है. दोनों कंपनियों के जारी संयुक्त बयान के अनुसार, इस भागीदारी से देश भर में इंडेन रसोई गैस (Indane LPG) के करीब 14 करोड़ ग्राहकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved