नई दिल्ली (New Delhi)। बुधवार को बजट के दिन भारतीय सर्राफा बाजार (indian bullion market) में भी तेजी का रुख बना रहा। सोना और चांदी (gold and silver) दोनों चमकीली धातुओं ने मजबूती दिखाई, जिसकी वजह से सोने का भाव नए रिकॉर्ड स्तर (gold price new record level) पर पहुंच गया। सोना 561 रुपये प्रति 10 ग्राम की छलांग लगाकर 57,426 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह चांदी ने भी प्रति किलोग्राम 1,123 रुपये की छलांग लगाई।
गौरतलब है कि सोना अपने करीब दो साल पुराने 56,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड को पार करने के बाद पिछले कुछ दिनों से लगातार 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को सोना 57 हजार से रुपये के स्तर से थोड़ा नीचे गिरकर 56,865 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार की तेजी के बाद ये चमकीली धातु एक बार फिर 57 हजार के स्तर को पार कर 57,426 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। सोने की अलग अलग श्रेणियों में 561 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 328 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 561 रुपये की तेजी के साथ चढ़ कर 57,426 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 559 रुपये की उछाल के साथ 57,196 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में 514 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती आई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 52,602 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 421 रुपये तेज होकर 43,070 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई जबकि 14 कैरेट (585) सोना 328 रुपये महंगा होकर 33,594 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।
सोने की कीमत के साथ ही चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत 1,123 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती के साथ उछल कर एक बार फिर 68 हजार रुपये के स्तर से ऊपर चली गई। इस उछाल के बाद इस चमकीली धातु की कीमत 68,794 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।
जानकारों का मानना है कि भारतीय सर्राफा बाजार में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव होने के बावजूद ओवरऑल तेजी के संकेत बने हुए हैं। डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी की वजह से भी सोने की कीमत को इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में लगातार सपोर्ट मिल रहा है। इसके साथ ही कई देशों के सेंट्रल बैंकों द्वारा गोल्ड रिजर्व को मजबूत करने के लिए की जा रही खरीदारी से भी गोल्ड मार्केट को सपोर्ट मिला है।
मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का मानना है कि मौजूदा समय में सोने को वैश्विक स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है। इसलिए अगर आने वाले दिनों में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो सोना पहले 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को और फिर इस साल के अंत तक 64,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक को भी छू सकता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved