• img-fluid

    Gold-Silver Price Today: त्यौहार से पहले फिर 48 हजार से नीचे पहुंचा सोना, चांदी में भी गिरावट

  • October 29, 2021

    नई दिल्‍ली: दिवाली (Diwali 2021) और धनतेरस (Dhanteras 2021) से पहले लोगों के बीच सोना-चांदी की खरीदारी को लेकर उत्‍साह नजर आ रहा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के रेट के मुताबिक, आज ( शुक्रवार) 29 अक्टूबर 2021 को सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 47,927 रही, जबकि 28 अक्‍टूबर शाम में सोने की कीमत 48,066 थी. वहीं 999 शुद्धता वाली प्रति किलो चांदी की कीमत आज (शुक्रवार) सुबह 64,099 रही, जबकि ये कल शाम (28 अक्‍टूबर 2021 शाम) 64,744 पर बंद हुई थी.

    29 अक्‍टूबर को सोना चांदी में आया इतना परिवर्तन
    आज सुबह सोना (999 शुद्धता 24 कैरेट 10 ग्राम) 139 रुपए 28 अक्‍टूबर शाम के मुकाबले कम हुआ, वहीं चांदी चांदी की कीमत कल शाम के मुकाबले 645 रुपये कम हुई है.


    शनिवार और रविवार को नहीं आते सोने के रेट
    इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन IBJA (Indian Bullion Jewelers Association) शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. वहीं केंद्र की सरकारी छुट्टियां के दिन भी रेट नहीं आते हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) द्वारा जो रेट आते हैं, उनमें और सर्राफा बाजार की रेट में अंतर दिख सकता है, क्‍योंकि इसकी वजह GST होती है.

    आपका सोना कितना प्‍योर, ऐसे कर लें चेक
    गोल्‍ड प्‍योरिटी चेक करने का प्रोसेस होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के चिह्र होते हैं, इन चिह्रों से ही गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक होती है. इसमें 1 कैरेट से 24 कैरेट तक का स्‍केल है. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो उस पर 999 लिखा होगा. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उस पर 916 और 21 कैरेट का गोल्‍ड है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 लिखा होगा.

    Share:

    सौभाग्य योजना में फंसे 102 इंजीनियर

    Fri Oct 29 , 2021
    40 करोड़ रुपये की गड़बड़ी बिजली घरों तक पहुंचाए बगैर बिल पास करवाने की धांधली भोपाल। बिजली घरों (Power Houses) में पहुंचाए बगैर ही बिल पास करवाने से जुड़ी धांधली में पूर्व क्षेत्र कंपनी के 102 इंजीनियर जांच दायरे में हैं। इन सभी की विभागीय जांच हो रही है। इसमें मंडला जिले के 12 इंजीनियर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved