img-fluid

अचानक सोने की कीमतों में तूफानी तेजी, बजट से पहले यहां पहुंचा 10 ग्राम का दाम

February 01, 2025

नई दिल्ली. आज 1 फरवरी 2025 को बजट (Union Budget) पेश होने से पहले ही सोने की कीमतों (Gold Rates) में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है और इसने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर शनिवार को वायदा कारोबार के दौरान जहां इसका भाव ये 82,600 रुपये तक पहुंच गया, तो वहीं घरेलू मार्केट में भी ये पहले से ही रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. बीते साल के पूर्ण बजट में बजट वाले दिन कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद गोल्ड प्राइस में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

MCX पर अचानक इतनी तेजी
बात करें सोने की कीमतों के बारे में, तो शनिवार को MCX पर इसका भाव खूब चढ़ा और 4 अप्रैल की एक्सपायरी वाले Gold की कीमत 82,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सोने का भाव चढ़ा था. Budget वाले दिन शनिवार को ये हाई लेवल छूने के बाद कुछ टूटा, लेकिन फिर भी करीब 300 रुपये की बढ़त लेकर 80,548 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.


घरेलू मार्केट में Gold Rate
एमसीएक्स पर ही नहीं, बल्कि घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में बजट के ऐन पहले तगड़ा उछाल देखने को मिला है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार 31 जनवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (24 Karat Gold Price) 82,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. अन्य कैटेगरी के गोल्ड की बात करें, तो 22 कैरेट गोल्ड (80,120 रुपये/10 ग्राम), 20 कैरेट (73,060 रुपये/10 ग्राम) और 18 कैरेट गोल्ड (66,490 रुपये/10 ग्राम) पर पहुंच गया था.

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर बताए गए सोने के रेट देशभर में समान रहते हैं, लेकिन ये रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बताए गए हैं. 3 फीसदी gst को शामिल करके और मेकिंग चार्ज मिलाकर ये बढ़ जाता है. बता दें कि देश के अलग-अलग शहरों में मेकिंग चार्ज अलग-अलग हो सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो घरेलू मार्केट में 1 फरवरी को गोल्ड रेट (Gold Rate On 1st February) को कुछ जगह 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.

पिछले बजट वाले दिन आई थी गिरावट
Gold की कीमतों में बीते वित्त वर्ष के पूर्ण बजट में वित्त मंत्री द्वारा किए गए एक ऐलान के बाद ही जबर्दस्त गिरावट आई थी. दरअसल, Nirmala Sitharaman ने अपना बजट भाषण पेश करते हुए सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी (Custom Duty On Gold) घटाने की घोषणा की थी और इसे 15 फीसदी से 6 फीसदी कर दिया था. इस ऐलान के बाद सिर्फ बजट वाले दिन ही सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट (Gold Price Fall) आई थी और ये 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया था.

Gold की शुद्धता को ऐसे जाचें
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

Share:

CAG की ऑडिट रिपोर्ट पर RJD बोली- '6000 की दर से खाया एक प्लेट खाना, भाजपा ने दिया जवाब

Sat Feb 1 , 2025
पटना। बिहार विधानसभा 2022 में पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम में लोगों को भोजन कराने पर बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव (RJD spokesperson Shakti Yadav) ने आरोप लगाया था कि बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह पीएम मोदी के कार्यक्रम में लोगों को 6000 प्रति प्लेट भोजन कराया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved