नई दिल्ली. सराफा बाजार में आज फिर सोने की कीमतों (Gold Price Today) मामूली तेजी दर्ज की गई है। वहीं चांदी (Silver Price Today) की बात कि जाए तो इसके दाम में आज जबरदस्त गिरावट आई। एमसीएक्स (MCX) पर गुरुवार को सोने के रेट 0.02% की तेजी के साथ 48,794 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए। जुलाई वायदा चांदी 71,400 रुपये पर ट्रेड कर रही है। कल चांदी के रेट 72,631 रुपये प्रति किलोग्राम थे।
मार्च में सोने की कीमतें लगभग 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं। कीमतों में हालिया सुधार के बावजूद सोने की दरें अभी भी पिछले साल के उच्चतम 56,200 रुपये से काफी नीचे हैं।
सोने के भाव में आ सकती है अभी और तेजी
एक्सपर्ट के अनुसार अभी सोने चांदी के भाव में और तेजी आ सकती है। कोरोना वायरस सोने की कीमतों में तेजी का एक कारण हो सकता है। हाल ही में सामने एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले महीनों में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी। एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में सोना 50 हजार पार करेगा इसलिए निवेश के लिहाज से यह उचित समय है।
पिछले कुछ दिनों में भारतीयों बाजारों में Gold ETF (एक्सचेंज ट्रेडेट फंड) में जमकर निवेश किया है। सोने की कीमतों में तेजी के बीच गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। निवेशक इसे निवेश का सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved